कांडी : कांडी थाना क्षेत्र के सोंडीपुर-मझिआंव मुख्य मार्ग स्थित मोखापी मोड़ पर मंगलवार को ट्रैक्टर-बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में पलामू जिले के हैदरनगर पंसा गांव के प्रदीप मेहता 22वर्ष व कांडी थाना क्षेत्र केबरवाडीह गांव निवासी भरत मेहता 40वर्ष का नाम शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार एक ही बाइक पर दोनों सोंडीपुर से मझिआंव जा रहे थे़ इसी दौरान एक ट्रैक्टर से मोखापी मोड़ पर बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गयी़ इससे दोनों बाइक सवार वहीं गिर गये़ इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसआइ संतोष पांडेय घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा़, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डालटनगंज अस्पताल में भेज दिया गया़ जानकारी के अनुसार एक हालत गंभीर बतायी जा रही है़