गढ़वा : लोकसभा चुनाव 2019 में ज्यादा से ज्यादा मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से बुधवार को हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया़ स्थानीय रंका मोड़ के पास इसको लेकर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत उपायुक्त हर्ष मंगला ने स्वयं हस्ताक्षर कर किया़ इसके पश्चात जिले के कई आला अधिकारियों ने हस्ताक्षर किया.
इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है़ इसी की कड़ी में शहर के सर्वाधिक भीड़ भाड़वाले स्थान रंका मोड़ में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है़. उन्होंने कहा कि बोर्ड पर सिर्फ हस्ताक्षर करने तक ही मतदाताओं को सीमित नहीं रहना है, बल्कि दिल से मतदान करने का संकल्प लेने की आवश्यकता है़ उन्होंने कहा कि स्वयं व परिवार के सभी लोगों से वोट डलवायें तथा आसपास के लोगों को भी वोट डालने के लिये प्रेरित करे़.
उन्होंने कहा कि सभी को वोट डालने का अधिकार संविधान की ओर से दिया गया है़ जिले के सभी मतदाता इस अधिकार का उपयोग करते हुए आवश्यक रूप 29 अप्रैल को वोट डाले़ं उपायुक्त श्री मंगला ने कहा कि रंका मोड़ के अलावे समाहरणालय में भी हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा़ जरूरत पड़ी तो अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी इस तरह के अभियान चलाये जायेंगे़ उपायुक्त श्रीमंगला व अधिकारियों द्वारा हस्ताक्षर करने के बाद काफी संख्या में अन्य लोगों ने भी वोर्ड पर हस्ताक्षर बनाये और 29 अप्रैल को मतदान करने की शपथ ली़