13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू के विकास के लिए संसद में गरजेंगे : दुलाल

गढ़वा : पलामू लोकसभा से बसपा की ओर से प्रत्याशी बनाये जाने के बाद पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां सोमवार को गढवा पहुंचे़ उन्होंने स्थानीय उत्सव गार्डेन में आयोजित कार्यकर्ता मिलन समारोह में हिस्सा लिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने श्री भुइयां का माला पहनाकर स्वागत किया. इस मौके पर बोलते हुए श्री भुइयां ने कहा कि […]

गढ़वा : पलामू लोकसभा से बसपा की ओर से प्रत्याशी बनाये जाने के बाद पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां सोमवार को गढवा पहुंचे़ उन्होंने स्थानीय उत्सव गार्डेन में आयोजित कार्यकर्ता मिलन समारोह में हिस्सा लिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने श्री भुइयां का माला पहनाकर स्वागत किया.

इस मौके पर बोलते हुए श्री भुइयां ने कहा कि पलामू लोकसभा क्षेत्र में दलित, आदिवासी व अल्पसंख्यकों का विकास नहीं हुआ है़ यदि उन्हें सांसद बनने का मौका मिला, तो वे इनके विकास के लिए संसद में गरजेंगे और पलामू में विकास की बरसात करेंगे़.

उन्होंने कहा कि बसपा के एक-एक कार्यकर्ताओं का एक ही लक्ष्य है बहन कुमारी मायावती को प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचाना़ सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के नारे के साथ बसपा कार्यकर्ता समर्पित होकर इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए काम कर रहे है़. उन्होंने कहा कि वे लंबित पड़ी कनहर परियोजना व भवनाथपुर पावर प्लांट के निर्माण के लिए संसद में आवाज उठाने का काम करेंगे.
इसके अलावा सीएनटी व एसपीटी एक्ट तथा सरकारी नियुक्ति प्रक्रिया में उत्पन्न विसंगतियों को दूर करने का काम करेंगे़ इसके अलावा गढ़वा व पलामू जिले के एक-एक मुद्दे को हल करने का काम करेंगे़ उन्होंने कहा कि इस चुनावी लड़ाई में एक तरफ मनुवादी हैं तथा दूसरी ओर बहुजन समाज के लोग है़.
इस बार भारत का तख्ता जनता पलटेगी और बसपा की सरकार बनेगी़ कार्यकर्ता सम्मेलन में बसपा के झारखंड प्रभारी श्री कांतजी ने कहा कि बसपा प्रदेश की सभी 14 सीटों पर मजबूती के साथ लड़ रही है़. यहां की 70 प्रतिशत आबादी एससी, एसटी व ओबीसी की है़ इसके बावजूद इनका विकास नहीं हो सका है़ खासकर पलामू से जितने भी सांसद जीत कर गये किसी ने भी यहां के विकास की ओर ध्यान नहीं दिया.
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष ताहिर अंसारी ने कहा कि अन्य पार्टियों की तुलना में बसपा यहां सबसे मजबूत स्थिति में है. सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लल्लू राम व संचालन वीरेंद्र साव ने किया. इस मौके पर अजय वर्मा, छुन्नू कुरैशी, शंकर प्रताप विश्वकर्मा, राजन मेहता, शेरअली खान, सुनील कुमार गौतम, जीतेंद्र कुमार, सुदेश्वर राम, अशर्फी राम, ज्ञानी राम, ब्रह्मदेव राम आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें