गढ़वा. जागृति युवा क्लब जोबरइया के बैनर तले स्वामी विवेकानंद एकेडमी विद्यालय परिसर में सातवां मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, विशिष्ट अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार एवं क्लब के संरक्षक राकेश पाल, बुद्धदेव पाल तथा स्वामी विवेकानंद एकेडमी के संचालक अनुज प्रसाद ने की. कार्यक्रम में वसुंधरा पाल एवं साथियों ने रक्तदान के प्रति जागरूकता संबंधी नाटक का मंचन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार पाल ने की. मौके पर पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि जागृति युवा क्लब के प्रथम रक्तदान के समय से ही वे कार्यक्रम में सहभागी रहे हैं. उन्होंने भी अपने जीवन में नियमित रक्तदान किया है. यह अति पुनीत कार्य है अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान के लिए महिलाओं का पंक्तिबद्ध होना क्लब के बेहतर जागरूकता अभियान को दर्शाता है. क्लब इसके लिए बधाई का पात्र है. कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार पाल एवं संचालन क्लब के सलाहकार मंत्री ओमप्रकाश पाल ने किया. शिविर में 25 महिला रक्तदाताओं ने भी रक्तदान किया. समाचार लिखे जाने तक शिविर में कुल 126 यूनिट रक्तदान संपन्न हुआ तथा रक्तदान की प्रक्रिया जारी थी. धन्यवाद ज्ञापन क्लब के सचिव विनय कुमार पाल ने किया. इनकी रही भूमिका : कार्यक्रम में क्लब के सचिव विनय कुमार पाल, उपसचिव आनंद कुमार चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष विवेकानंद पाल, कोषाध्यक्ष चैतु कुमार भुईयां, संगठन मंत्री चंदन कुमार पाल, उप संगठन मंत्री अरविंद कुमार, मीडिया प्रभारी जितेंद्र पाल गुड्डू बृजेश तथा सदस्यगण धनंजय प्रसाद, उदय पाल, बिहारी पाल, प्रदीप पाल, गंगाराम पाल समेत कई सदस्यों की भूमिका रही. वहीं रक्त संग्रह के लिए ब्लड बैंक से ब्लड डोनेशन कोऑर्डिनेटर प्रदीप कुमार, सदर अस्पताल गढ़वा के लैब टेक्नीशियन के साथ उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है