असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को प्रतिमाह निर्धारित राशि देने के बाद 60 साल की उम्र में मिलेगा प्रतिमाह तीन हजार रूपये
Advertisement
पीएम श्रमयोगी मानधन योजना के तहत मिलेंगे प्रतिमाह 3000 रुपये
असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को प्रतिमाह निर्धारित राशि देने के बाद 60 साल की उम्र में मिलेगा प्रतिमाह तीन हजार रूपये गढ़वा : प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना को लेकर सभी सीएससी संचालकों को निर्देशित किया गया है कि वे पांच मार्च तक 30 हजार असंगठित मजदूरों का निबंधन करे़ं. उपविकास आयुक्त नमन प्रियेस लकड़ा ने […]
गढ़वा : प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना को लेकर सभी सीएससी संचालकों को निर्देशित किया गया है कि वे पांच मार्च तक 30 हजार असंगठित मजदूरों का निबंधन करे़ं. उपविकास आयुक्त नमन प्रियेस लकड़ा ने कहा कि असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए यह काफी महत्वपूर्ण योजना है़. इसको 15 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लांच किया है. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 18 से 40 साल तक के बीच के व्यक्ति को निबंधित किया जायेगा.
उन्हें उनकी उम्र के हिसाब से प्रतिमाह निर्धारित प्रीमियम राशि लेकर 60 साल की उम्र के बाद 3000 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जायेगी़ श्री लकड़ा ने बताया कि यदि कोई युवक 18 साल की उम्र में निबंधन कराता है, तो उसके बैंक खाते से प्रतिमाह 60 साल की उम्र पूरी होने तक 55 रुपये काट लिये जायेंगे़जबकि 40 साल की उम्र के व्यक्ति को प्रतिमाह 200 रुपये प्रीमियम राशि देनी पड़ेगी़ उन्होंने बताया कि जितनी राशि लाभुक देगा, उतनी ही राशि सरकार उसके खाते में जमा करेगी़.
उन्होंने बताया कि 60 साल उम्र होने के बाद जीवनकाल तक 3000 रुपये प्रतिमाह पेंशन के रूप में यह राशि दी जायेगी. उन्होंने बताया कि यदि बीच में किसी मजदूर की मृत्यु हो जाती है, तो ब्याज सहित एकमुश्त राशि उसके नॉमनी को उपलब्ध करा दी जायेगी. इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति 10 साल प्रीमियम राशि देने के बाद चाहे तो ब्याज सहित राशि वापस निकाल सकता है़. पत्रकार वार्ता में उपविकास आयुक्त के अलावा श्रम अधीक्षक आशुतोष कुमार, सीएससी मैनेजर मनीषकुमार, कौशल दुबे सहित अन्य लोग उपस्थित थे़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement