मझिआंव : मझिआंव के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय परिसर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर क्विज का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन बीडीओ अमरेन डांग, कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के जिला नोडल पदाधिकारी डॉ दिनेश कुमार सिंह एवं रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ कमलेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया.
इस अवसर पर उपस्थित छात्राओं को एल्बेंडाजोल की दवा खिलायी गयी. छात्राओं को संबोधित करते हुए जिला नोडल पदाधिकारी डॉ दिनेश सिंह ने कहा कि एक वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाने के पीछे सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग की सोच है कि बच्चे कुपोषित नहीं हो. देश का पूरा भविष्य बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य पर निर्भर करता है. एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है और जब मस्तिष्क स्वस्थ रहेगा, तभी देश तरक्की करेगा. डॉ कमलेश कुमार ने कहा कि यह दवा खाली पेट नहीं खाना है, बल्कि इसे चबाकर खाना है. बीमार एवं गर्भवती महिलाओं को यह दवा नहीं खाना है.