गढ़वा : पर्यावरण परिवार के अध्यक्ष एवं संस्कार भारती के संरक्षक डॉ पतंजलि केशरी एवं उनकी पत्नी नीलू केशरी ने अपनी शादी के 14वीं वर्षगांठ तथा संस्कार भारती जिला प्रमुख शंभु तिवारी ने अपने जन्मदिन के मौके पर रामलला मंदिर के प्रांगण में पौधरोपण किया़ मौके पर संस्कार भारती के संरक्षक कृत्यानन्द श्रीवास्तव तथा संस्कार भारती के पलामू विभाग प्रमुख नीरज श्रीधर उपस्थित थे.
मौके पर अतिथियों ने कहा कि हमारा समाज पश्चिमी सभ्यता की ओर हावी हो रहा है. समाज जन्मदिन, शादी सालगिरह आदि आयोजनों पर लोग उत्सव मनाते हैं. वहीं समाज के दूसरी ओर गढ़वा में लोग पौधरोपण कर एवं रक्तदान कर ऐसे आयोजनों को सेलीब्रेट कर रहे हैं यह समाज के लिये प्रेरणास्त्रोत है़ उक्त लोगों ने कहा कि पश्चिमी सभ्यता की ओर अग्रसर इस समाज रोका नहीं गया तो आनेवाले दिनों में हमें इसका दुष्परिणाम देखने को मिल सकता है़ नयी परंपरा समाज को नई संदेश तथा साकारात्मक शक्ति देगा.
इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत बौद्धिक प्रशिक्षण प्रमुख ज्वाला जी, भारतीय किसान संघ के गढ़वा जिलाध्यक्ष अनिल पांडेय, आरएसएस के जिला संपर्क प्रमुख आशीष वैद्य, नगर कार्यवाह अभिषेक जी, संस्कार भारती जिला इकाई के उपाध्यक्ष श्याम नारायण पांडेय, सहमंत्री ओम प्रकाश चौबे, भारती गढ़वा जिला इकाई के साहित्य संयोजक राजेश मिश्रा, मनोज सिन्हा व आलोक कुमार, सुरेश मानस, राम वरण पांडेय, राजकिशोर राय,भरत केशरी, प्रकाश गुप्ता, पीके मिश्रा, पीयूष मिश्रा, निरुपमा श्रीवास्तव, गढ़वा क्लासेज के निदेशक दिलीप कुमार चौधरी, राहुल उपाध्याय आदि उपस्थित थे.