27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यार्थी परिषद का छात्र सम्मेलन 13 फरवरी को

गढ़वा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक निशांत चतुर्वेदी ने प्रेसवार्ता कर बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला इकाई द्वारा 13 फरवरी को गढ़वा में छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इसमें जिले भर के एक हजार छात्र-छात्रा शामिल होंगे. इसकी तैयारी अंतिम चरण में है. उन्होंने बताया कि छात्रों की […]

गढ़वा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक निशांत चतुर्वेदी ने प्रेसवार्ता कर बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला इकाई द्वारा 13 फरवरी को गढ़वा में छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इसमें जिले भर के एक हजार छात्र-छात्रा शामिल होंगे. इसकी तैयारी अंतिम चरण में है.

उन्होंने बताया कि छात्रों की वर्तमान परिवेश एवं जिला की ज्वलंत समस्याओं के समाधान के लिए प्रस्ताव पारित किया जायेगा. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बालमुकुंद दुबे ने कहा कि इस कार्यक्रम में जिले भर से एक हजार युवा छात्र छात्राओं की सहभागिता होगी. जहां गढ़वा के छात्रों की गिरती शिक्षा स्तर, नक्सलवाद जैसे अनेक विषयों पर सत्र चलाये जायेंगे. नगर सह मंत्री श्रीकांत सोनी ने कहा कि छात्र गर्जना में शोभा यात्रा कार्यक्रम होगा. जहां खुले अधिवेशन में छात्रों द्वारा राष्ट्रवाद एवं जिलों की समस्याओं को लेकर विचार व्यक्त किया जायेगा. कार्यक्रम को सफल रूप देने के लिए संचालन समिति बनायी गयी.

इसमें संचालन समिति प्रमुख प्रो उमेश सहाय को बनाया गया है. इसके अलावे मंजुल शुक्ला को सह प्रमुख, सत्यदेव पांडेय को कार्यक्रम प्रमुख, निशांत चतुर्वेदी को व्यवस्था प्रमुख, बालमुकुंद दुबे को सह प्रमुख- शशांक चौबे एवं बाबूलाल दुबे को सहयोगी में रखा गया है. विकास चंद्रवंशी को नियंत्रक, स्नेहित केसरी एवं कृति कुमारी को सह नियंत्रक, कुमार जितेंद्र को भोजन प्रमुख, प्रेम रंजन को सह प्रमुख, निखिल केसरी को पंजीयन प्रमुख, श्रीकांत सोनी, शाहनवाज एवं शुभाष को सह प्रमुख बनाया गया है।इसके साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कई कोषांगों का गठन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें