मेराल : प्रखंड के बाना गांव में मुखिया विजय कुमार सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुलदेव चौधरी, एमजीपीएस निदेशक अमरेंद्र चौरसिया, समाजसेवी सिकंदर चौधरी, छोटू चौरसिया ने संयुक्त रूप से आस्था पब्लिक स्कूल का उदघाटन किया. मुख्य अतिथि विजय कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा के बिना क्षेत्र में गुणवत्ता तथा नये आयाम स्थापित करने के लिए यह स्कूल खोला गया है.
वहीं विशिष्ट अतिथि डॉ कुलदेव चौधरी ने कहा कि छोटे कस्बे में अंग्रेजी माध्यम का विद्यालय खोलना एक बड़ी उपलब्धि है. शिक्षा के बिना मानव जीवन बेहतर नहीं हो सकता है. इसके लिए प्रारंभिक शिक्षा ही बच्चों को सींचने का काम करती है.
हम बच्चों को जैसा सिखायेंगे, बच्चे वैसा ही सीखेंगे. इसलिए बच्चों को बेहतर शिक्षा जरूरी है. क्योंकि आज के बच्चे कल के भविष्य हैं. विद्यालय के निदेशक सह संचालक आशीष कुमार चौधरी ने कहा कि ग्रामीणों के सहयोग से सुदूर गांव में विद्यालय खोलने का अवसर मिला. हमारा उद्देश्य है कि हर बच्चा अच्छी पढ़ाई कर सके.
आनेवाला उनके भविष्य का नींव मजबूत हो. मंच संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष चन्द्रमणि पाठक ने किया. मौके पर उद्देश्य चौधरी, प्रेमनाथ चौधरी, नागेश्वर यादव, संजय यादव, उदय साव, पृथ्वीनाथ साव, जुमराती अंसारी, डॉ लालमोहन, दिवाकान्त पाठक, अखिलेश विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे.