गढ़वा : कांडी प्रखंड के डुमरसोता में बुधवार को महिलाओं ने शराब मुक्ति अभियान चलाया़ इसके तहत गांव व आसपास में चल रहे आधा दर्जन अवैध महुआ शराब भट्ठी तोड़ डाली गयी़. इस दौरान महिलाओं ने शराब कारोबारियों को हिदायत दी कि उन्होंने यदि दुबारा से भट्ठी चलायी, तो बड़ी कार्रवाई की जायेगी़. इस अभियान का नेतृत्व पंचायत की मुखिया रामकली देवी कर रही थी़.
Advertisement
महिलाओं ने कांडी में तोड़ी आधा दर्जन शराब भट्ठियां
गढ़वा : कांडी प्रखंड के डुमरसोता में बुधवार को महिलाओं ने शराब मुक्ति अभियान चलाया़ इसके तहत गांव व आसपास में चल रहे आधा दर्जन अवैध महुआ शराब भट्ठी तोड़ डाली गयी़. इस दौरान महिलाओं ने शराब कारोबारियों को हिदायत दी कि उन्होंने यदि दुबारा से भट्ठी चलायी, तो बड़ी कार्रवाई की जायेगी़. इस अभियान […]
बुधवार की सुबह सभी महिलाएं बजरंगबली मंदिर प्रांगण में एकत्रित हुई और शराब भट्ठी तोड़ने के लिए अभियान चलाने की रणनीति बनायी़ महिलाओं ने सबसे पहले महुआ शराब बनानेवालों को इसके लिए मना किया़.
बात नहीं माननेवालों के घरों में घुसकर महुआ का जावा आदि नष्ट कर दिया तथा अन्य सामग्रियों को बर्बाद करते हुए भट्ठी नष्ट कर दी. उन्होंने गांव के सभी टोले में घूम-घूमकर घर के अंदर से संचालित महुआ शराब भठ्ठी को नष्ट किया़. रामकली देवी ने लोगों से अपील की कि वे नशामुक्त समाज बनाने का संकल्प लें और इस अभियान में उनकी मदद करे़ं.
नशा मुक्ति के बिना अच्छे समाज की परिकल्पना नहीं की जा सकती़. पंचायत में पिछले कई दिनों से महुआ शराब बनाया जा रहा है़ इसके बारे में प्रशासन को खबर कर पंचायत में शराबबंदी कराने की मांग की गयी़. लेकिन प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं करने पर उनलोगों ने स्वयं इसके विरुद्ध अभियान चलाने का निर्णय लिया़. इस अवसर पर इंडियन मानवाधिकार संगठन की स्नेहलता देवी, चिंता देवी, गीता देवी, किरण देवी, सूर्यवंती देवी, शांति कुंवर, बिमला देवी, शोभा देवी, सुशीला देवी, रमाकांत मेहता, अजय ठाकुर, विमलेश चौधरी आदि उपस्थित थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement