ePaper

स्वयंसेवकों ने बनायी आंदोलन जारी रखने की रणनीति

3 Feb, 2019 6:43 am
विज्ञापन
स्वयंसेवकों ने बनायी आंदोलन जारी रखने की रणनीति

29 जनवरी से आंदोलन पर हैं जिलेभर के स्वयंसेवक गढ़वा : गढ़वा पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ की बैठकस्थानीय पीतांबर उद्यान में संपन्न हुई. इसकी अध्यक्षता गढ़वा जिलाध्यक्ष नरेश रामजाने ने की़. बैठक में पूरे राज्य के 18000 पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों द्वारा अपनी दो सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर चले जाने के बाद […]

विज्ञापन

29 जनवरी से आंदोलन पर हैं जिलेभर के स्वयंसेवक

गढ़वा : गढ़वा पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ की बैठकस्थानीय पीतांबर उद्यान में संपन्न हुई. इसकी अध्यक्षता गढ़वा जिलाध्यक्ष नरेश रामजाने ने की़. बैठक में पूरे राज्य के 18000 पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों द्वारा अपनी दो सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर चले जाने के बाद आगे की रणनीति बनायी गयी़.
बैठक में कहा गया कि धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम 29 जनवरी से चल रहा है़. इसका व्यापक असर गढ़वा जिले में भी पड़ रहा है़ पंचायतस्तरीय कार्य जिसमें पारिवारिक सर्वेक्षण, योजना बनाओ अभियान, स्वच्छ भारत मिशन, सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, ग्राम विकास समिति, सामाजिक सुरक्षा के कार्य, जाति, आय व निवास, पीएम आवास निर्माण आदि जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में स्वयंसेवक अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है़ं. लेकिन सरकार अभी तक उन्हें किसी भी प्रकार का प्रोत्साहन राशि नहीं दिया जा रहा है़ इस कारण पूरे झारखंड प्रदेश के पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों की स्थिति दयनीय हो गयी है़.
उन्होंने कहा कि वे अपनी अपने दो प्रमुख मांगे सात साल तक सेवा गारंटी देने तथा सभी स्वयंसेवकों को 18000 रूपये मासिक वेतन देने को लेकर आंदोलन कर रहे है़ं 29 जनवरी से लगातार चल रहा आंदोलन आगे भी मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा़. बैठक में कहा गया कि सभी स्वयंसेवक आंदेालन में डटे रहे़ं तभी सरकारी उनकी मांगों पर विचार करने को विवश होगी़. इस अवसर पर जिला सचिव संजीव कुमार गुप्ता, राजेंद्र कुमार, सह संयोजक अनिल कुमार राम, संरक्षक विवेकानंद चौबे, कोषाध्यक्ष मकसूद आलम, आबिद, राकेश कुमार सिंह, जसवंत बैठा, कृष्ण कुमार गुप्ता, अजय कुमार ठाकुर, नरेश कुमार चौधरी, मनोज चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे़.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar