10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कीचड़ में तब्दील हुआ भवनाथपुर-टाउनशिप रोड

भवनाथपुर : कर्पूरी चौक से लेकर कांडी तक दिल्ली की बर्बरी कंस्ट्रक्शन द्वारा 58 करोड़ की लागत से बनायी जा रही सड़क चौड़ीकरण पथ निर्माण में संवेदक की मनमानी जारी है. पिछले करीब एक माह से रास्ता को काट कर छोड़ दिया गया था. संवेदक द्वारा सड़क निर्माण के दौरान जगह जगह पुल पुलिया बनाने […]

भवनाथपुर : कर्पूरी चौक से लेकर कांडी तक दिल्ली की बर्बरी कंस्ट्रक्शन द्वारा 58 करोड़ की लागत से बनायी जा रही सड़क चौड़ीकरण पथ निर्माण में संवेदक की मनमानी जारी है.
पिछले करीब एक माह से रास्ता को काट कर छोड़ दिया गया था. संवेदक द्वारा सड़क निर्माण के दौरान जगह जगह पुल पुलिया बनाने के लिए बीच सड़क को काटकर छोड़ दिये जाने के चलते सोमवार को हुई बारिश के कारण काटे गये सड़क के किनारे डायवर्सन कीचड़ में तब्दील हो गयी है.
बारिश के कारण अशोक पाठक के घर के समीप बने डायवर्सन कीचड़ में तब्दील हो गयी, जिससे मंगलवार को एक 12 चक्का एक माल वाहक गाड़ी उक्त डायवर्सन पर फंस गयी. जिससे सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
वहीं विधायक भानु प्रताप शाही के आवास पर पारा शिक्षकों की धरना कार्यक्रम में भाग लेने उसी रास्ते से गुजर रहे बीडीओ, सीओ, बीइइओ के साथ अन्य पुलिस को पदाधिकारियों को डायवर्सन में फंस गये तथा बड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह पदाधिकारियों की वाहनों को डायवर्सन पार कराया गया. भवनाथपुर से टाउनशीप आने जाने वाले लोगों के बीच पुलिया अब तक नहीं बनाने से संवेदक के प्रति आक्रोश है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें