7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10000 लोग ले सकेंगे महोत्सव का मजा

वंशीधर नगर : आगामी 25 व 26 नवंबर को होने वाले श्री वंशीधर महोत्सव तैयारी को लेकर जिला प्रशासन की निगरानी में दुल्हन की तरह सजाने की कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. जिला प्रशासन की टीम ने राज्य के मुखिया के आगमन को देखते हुए किसी तरह की कोई कमी नहीं रह जाये या […]

वंशीधर नगर : आगामी 25 व 26 नवंबर को होने वाले श्री वंशीधर महोत्सव तैयारी को लेकर जिला प्रशासन की निगरानी में दुल्हन की तरह सजाने की कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. जिला प्रशासन की टीम ने राज्य के मुखिया के आगमन को देखते हुए किसी तरह की कोई कमी नहीं रह जाये या किसी तरह की सुरक्षा में कोई चूक ना हो, किसके लिए व्यापक पैमाने पर सजाने और संवारने का कार्य कर रहे हैं.
महोत्सव की तैयारी को लेकर मुख्य समारोह स्थल पर भव्य स्टेज का निर्माण रांची के कारीगरों द्वारा कराया जा रहा है. वहीं स्थानीय कारीगरों द्वारा मुख्य समारोह स्थल पर बैरिकेडिंग का कार्य किया जा रहा है. मुख्य समारोह स्थल पर वीवीआइपी, वीआइपी के साथ लगभग 10 हजार लोगों की बैठने की व्यवस्था की जा रही है.
राज्य के मुख्यमंत्री तथा राज्यपाल के आगमन को लेकर हेलीपैड स्थल से नगरऊंटारी के एनएच 75 पर बने गड्ढे को पीचिंग कर भरा जा रहा है. विश्वविख्यात वंशीधर मंदिर का रंग रोगन अंतिम चरण में है. कारीगरों द्वारा मंदिर का रंग रोगन कर दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. पूरी तैयारी को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार के नेतृत्व में बीडीअो अमित कुमार, सीओ अरुणिमा एक्का, कनीय अभियंता जीवनदीप कुमार, बीपीओ रविशंकर सिंह, पशु चिकित्सा पदाधिकारी रामा शंकर प्रसाद सहित अन्य पदाधिकारी पूरी तैयारी को लेकर पल-पल की जानकारी ले रहे हैं तथा आवश्यक निर्देश संबंधित कार्य में लगे कर्मियों को दे रहे हैं.
महोत्सव में शहर को भी सजाने के लिए प्रशासन लगा हुआ है. मुख्य समारोह स्थल से भवनाथपुर मोड़ तक सड़क के दोनों ओर लाइटिंग तथा झालर की व्यवस्था की जा रही है. इधर विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा वंशीधर महोत्सव को देखते हुए आकर्षक रूप देने में लगे हुए हैं. विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा महोत्सव में आनेे वाले श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की व्यवस्था की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें