7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले दिन एक भी नहीं बिके नामांकन प्रपत्र

गढ़वा : त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव को लेकर उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी हर्ष मंगला ने गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी़ इसके साथ ही जिले के एक पंचायत व 15 वार्डों में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गयी है़ अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रपत्रों की बिक्री भी गुरुवार से शुरू कर […]

गढ़वा : त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव को लेकर उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी हर्ष मंगला ने गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी़ इसके साथ ही जिले के एक पंचायत व 15 वार्डों में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गयी है़ अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रपत्रों की बिक्री भी गुरुवार से शुरू कर दी गयी है़ यद्यपि पहले दिन कहीं से भी नामांकन प्रपत्र खरीदे जाने की सूचना प्राप्त नहीं हुई है़
जिले में कुल 16 स्थानों पर उप चुनाव कराये जाने है़ं इसमें मेराल पूर्वी में मुखिया (अनारक्षित महिला पद) का उप चुनाव कराया जायेगा़ जबकि सुंडी पंचायत के वार्ड 10 (अनारक्षित), पाचाडुमर पंचायत के वार्ड तीन (अजा), मुकुंदपुर पंचायत के वार्ड सात (अनारक्षित महिला), सरकोनी पंचायत के वार्ड पांच (अन्य पिछड़ा वर्ग), घटहुआ कला पंचायत के वार्ड पांच (अजजा), खुटहेरिया पंचायत के वार्ड नौ (अनारक्षित महिला), खरसोता पंचायत के वार्ड दो (अजा),
ग्राम पंचायत अमहर खास के वार्ड 10 (अनारक्षित), ग्राम पंचायत बिलैतीखैर के वार्ड सात (अजजा), ग्राम पंचायत बरवाडीह के वार्ड आठ (अजजा महिला), ग्राम पंचायत करकोमा के वार्ड आठ (अजा महिला), चामा पंचायत के वार्ड 14 (अजजा महिला), कोरवाडीह पंचायत के वार्ड तीन (अन्य पिछड़ा वर्ग), बलीगढ़ पंचायत के वार्ड संख्या चार (अजजा) तथा बिराजपुर पंचायत के वार्ड 10 (अनारक्षित) में भी पार्षद पद का चुनाव कराया जायेगा़
सभी वार्ड व पंचायत से संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी या अंचल पदाधिकारी को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है़ अंचल सह प्रखंड कार्यालय में 22 नवंबर 30 नवंबर तक नामांकन प्रपत्र भरे जायेंगे़ नामांकन पत्रों की जांच एक दिसंबर, नाम वापसी की तिथि तीन दिसंबर तथा मतदान की तिथि 19 दिसंबर तय की गयी है़ जबकि मतों की गिनती 22 दिसंबर केा एसएसजेएस नामधारी कॉलेज में सुबह आठ बजे से शुरू होगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें