22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन पर 18 यूनिट रक्तदान

गढ़वा : ईद मिलादुन्नबी पर अहलेसुन्नत जां निसार कमेटी ने रक्तदान शिविर व कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें आहलेसुन्नत जां निसार कमेटी ने 18 यूनिट रक्तदान किया तथा 50 गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर झामुमो के केंद्रीय […]

गढ़वा : ईद मिलादुन्नबी पर अहलेसुन्नत जां निसार कमेटी ने रक्तदान शिविर व कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें आहलेसुन्नत जां निसार कमेटी ने 18 यूनिट रक्तदान किया तथा 50 गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया.
इस मौके पर झामुमो के केंद्रीय महासचिव मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि रक्तदान महादान है. हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए और इसके लिए वे हमेशा तत्पर रहते हैं. मौके पर उपस्थित समाजसेवी सह आइएमए के संरक्षक डॉ यासीन अंसारी ने कहा कि रक्तदान करने से हम कई बीमारियों से बचते हैं. साथ ही रक्तदान कर किसी की भी जान बचायी जा सकती है़ रक्तदान सबसे पुनीत कार्य है.
युवा समाजसेवी सह झामुमो के जिला उपाध्यक्ष डॉ असजद अंसारी ने कहा कि हर स्वस्थ इंसान को प्रत्येक तीन माह पर नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए. इससे स्वास्थ्य अच्छा रहता है. मौके पर उपस्थित ब्लड डोनेशन चेयरमैन कृत्यानंद श्रीवास्तव ने कहा कि कहीं भी किसी को रक्त की जरूरत पड़े, तो वो उनसे संपर्क कर सकता है.
कार्यक्रम में मंच का संचालन डब्लू सिद्दीक़ी ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमेटी के अध्यक्ष हाजी मुन्नवर हुसैन, सचिव इजाजुल हक खान, वार्ड पार्षद रेणु देवी, अरमान सिद्दीक़ी, समाजसेवी नंदलाल गुप्ता, झामुमो जिला अध्यक्ष तनवीर खान, सचिव मनोज ठाकुर, डॉ एमएन सिद्दीक़ी, युनूस अंसारी, इरफान सिद्दीक़ी, डबलू सिद्दीक़ी, शादाब, मुन्ना, गुड्डू, छोटू, जाहिद, सद्दाम सहित कई लोग मौजूद थे.
जिन्होंने रक्तदान किया : रक्तदान करनेवालों में परवेज़ सिद्दीक़ी, आरज़ू आलम, पप्पू खान, फिरोज खान, अब्दुल रशीद, मैनुद्दीन सिद्दीक़ी, साबिर हुसैन, अदनान अंसारी, दिलशाद अंसारी, शाहरुख अली, फिरोज अहमद, आफताब आलम, खुर्शीद आलम, इम्तेयाज सिद्दीक़ी, सद्दाम हुसैन, जाबा हसन आदि का नाम शामिल है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें