ePaper

भाजपा की बैठक में संगठन मजबूती पर चर्चा

23 Nov, 2018 1:29 am
विज्ञापन
भाजपा की बैठक में संगठन मजबूती पर चर्चा

गढ़वा : भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यसमिति की बैठक जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में संगठन की मजबूती, बूथ समिति के गठन की समीक्षा तथा लोस व विस चुनाव से संबंधित विषयों पर चर्चा की गयी़ बैठक में उपस्थित पलामू सांसद बीडी राम ने कहा कि किसी भी संगठन की रीढ़ […]

विज्ञापन
गढ़वा : भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यसमिति की बैठक जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में संगठन की मजबूती, बूथ समिति के गठन की समीक्षा तथा लोस व विस चुनाव से संबंधित विषयों पर चर्चा की गयी़ बैठक में उपस्थित पलामू सांसद बीडी राम ने कहा कि किसी भी संगठन की रीढ़ उसके कार्यकर्ता ही होते है़ं
कार्यकर्ताओं की बदौलत ही संगठन अर्स तक पहुंचता है़ उन्होंने कहा कि गढ़वा जिले में अन्य संगठनों की तुलना में भाजपा का संगठन सबसे मजबूत है़ लेकिन इसे बूथस्तर तक मजबूत रखा जाये, इसके लिए हमेशा प्रयास करना चाहिए़ उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार गरीब, किसान, मजदूर आदि के हित में सभी आवश्यक कदम उठा रही है़ लेकिन इसे मतदाताओं तक पहुंचाना आवश्यकता है़
इस मौके पर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी ने कहा कि भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता संगठन के प्रति समर्पित है़ आनेवाला चुनाव भी पूर्व के चुनाव की तरह फतह कर लिया जायेगा़ लेकिन कार्यकर्ताओं को ज्यादा उत्साहित होने के बजाय जमीनी स्तर से जुड़े रहने की जरूरत है़ इस अवसर पर श्यामनारायण दूबे, ओमप्रकाश तिवारी, विनय कुमार चौबे, विद्यालक्ष्मी, प्रमोद चौबे, भगत सिंह, ओमकार तिवारी, ब्रजेश उपाध्याय, संजय भगत, युवा मोरचा जिलाध्यक्ष मुन्ना तिवारी, चंदन जायसवाल आदि उपस्थित थे़
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar