21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास में बाधा पहुंचाने वालों को कुचल देंगे : भानु

सगमा : स्थानीय विधायक भानु प्रताप शाही ने सगमा बाजार के निकट भारद्वाज इंडेन गैस एजेंसी का उद्घाटन किया. इसके पूर्व एजेंसी के संचालक प्रोपराइटर अजय धर दुबे ने सपत्नीक विधि विधान से पूजा-अर्चना किया. उद्घाटन के बाद प्रखंड कार्यालय के समीप आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि […]

सगमा : स्थानीय विधायक भानु प्रताप शाही ने सगमा बाजार के निकट भारद्वाज इंडेन गैस एजेंसी का उद्घाटन किया. इसके पूर्व एजेंसी के संचालक प्रोपराइटर अजय धर दुबे ने सपत्नीक विधि विधान से पूजा-अर्चना किया. उद्घाटन के बाद प्रखंड कार्यालय के समीप आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि सगमा प्रखंड में विकास की पहिया चल चुका है और इसमें बाधा पहुंचाने वाले को कुचल दिया जायेगा.
उन्होंने कहा कि सगमा प्रखंड का निर्माण मैंने किया है, तो इसे सजाने संवारने का काम भी मेरा है. बहुत जल्द सगमा से बीरबल व तीन राज्यों झारखंड, उत्तर प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाला बिलासपुर -धुरकी- भाया -घघरी- दुसैया एक अरब की लागत से बनने वाला टू लेन सड़क का शिलान्यास किया जायेगा.उक्त सड़क क्षेत्र के लिए मिल का पत्थर साबित होगा व विकास की गति तेज होगी. उन्होंने कहा कि इंडेन गैस का एजेंसी नहीं रहने के कारण उपभोक्ताअों को नगरऊंटारी जाना पड़ता था, जो अब सगमा में उपलब्ध होगा.
विधायक भानु प्रताप ने गैस एजेंसी के संचालक को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित दर पर सुविधा पूर्वक उपभोक्ताओं को उपलब्ध करायें, जिससे उपभोक्ताओं को असुविधा महसूस न हो. इस अवसर पर उपस्थित एजेंसी के संचालक अजय धर दुबे ने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जायेगी.
समारोह को संबोधित करने वालों में पार्टी के प्रधान सचिव अनिल कुमार चौबे, प्रभारी राकेश कुमार चौबे, सगमा मुखिया नरायण दास यादव व सदानंद यादव का नाम शामिल है. समारोह का संचालन मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष दिलीप यादव ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें