Advertisement
मनरेगा कार्यों को अधूरा रखने पर सात बीडीओ से स्पष्टीकरण
गढ़वा. : कई बार निर्देश दिये जाने के बावजूद मनरेगा के कार्यों को लंबित रखने को लेकर उपविकास आयुक्त नमन प्रियेस लकड़ा ने जिले के सात प्रखंड विकास पदाधिकारी व प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारियों को शो कॉज किया है़ शो कॉज पत्र में उन्हें तुरंत लंबित कार्य को बंद करने अन्यथा कार्रवाई करने की चेतावनी दी […]
गढ़वा. : कई बार निर्देश दिये जाने के बावजूद मनरेगा के कार्यों को लंबित रखने को लेकर उपविकास आयुक्त नमन प्रियेस लकड़ा ने जिले के सात प्रखंड विकास पदाधिकारी व प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारियों को शो कॉज किया है़ शो कॉज पत्र में उन्हें तुरंत लंबित कार्य को बंद करने अन्यथा कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी है़ जिन प्रखंड विकास पदाधिकारी व प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को शो कॉज किया गया है, उनमें भंडरिया, भवनाथपुर, डंडई, धुरकी, गढ़वा, केतार एवं मेराल शामिल है़
उल्लेखनीय है कि दो साल पूर्व की सभी मनरेगा की योजनाओं को बंद करने के निर्देश ग्रामीण विकास विभाग की ओर से जारी किये गये थे़ इस निर्देश के बावजूद जिले में वित्तीय साल 2015-16 एवं 2016-2017 में मनरेगा से ली गयी 669 योजनाओं को चालू रखा गया है़ इसमें से धुरकी में सर्वाधिक 138, केतार में 112, डंडई में 93, भंडरिया में 84, भवनाथपुर में 52 तथा गढ़वा व मेराल में 46-46 योजनाएं अभी भी चालू रखी गयी है़ं
उपविकास आयुक्त ने पत्र में कहा है कि इससे प्रतीत होता है कि बीडीओ की ओर से इन योजनाओं को पूरा करने में रुचि नहीं ली जा रही है़ यह घोर लापरवाही का द्योतक है़ इधर इसके अलावा श्रमिकों को मोबाइल नंबर एमआइएस में प्रवृष्टि करने, आधार इंट्री, विलंबित मजदूरी भुगतान, जीयो टैगिंग तथा योजनाओं के सृजन में मजदूरी व सामग्री भुगतान का अनुपात नियम के अनुसार नहीं रखने को लेकर भी जिले के आधा दर्जन बीडीओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement