हरिहरपुर : हरिहरपुर ओपी क्षेत्र के लोहरगाडा गांव में राशन वितरण में डीलर की ओर से भारी हेराफेरी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत ग्रामीणों व महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर जांच कराने की मांग की है. ग्रामीणों ने गांव के लिली महिला स्वयं सहायता समूह के डीलरों ने संगीता देवी पर आरोप लगाया है कि वह राशन वितरण में भारी हेराफेरी पिछले कई महीनों से करते आ रही है.
संगीता देवी की ओर से ग्रामीणों के बीच वितरण करने वाला राशन व किरोसिन तेल में सरकारी मूल्य से अधिक रुपये लेकर वितरण किया जाता है. साथ ही तीन महीने का पर्ची निकालकर एक महीना का राशन दिया जाता है. लिली महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष रूणा देवी, सचिव शीला देवी, कोषाध्यक्ष उर्मिला देवी, सदस्य छठनी देवी, मंजू देवी, कलावती देवी, कविता देवी सहित अन्य ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि 13 माह पहले संगीता देवी को अध्यक्ष से हटाकर सदस्य बनाया गया था.
साथ ही समिति ने यह भी निर्णय लिया था कि जन वितरण प्रणाली की दुकान और संगीता देवी के पास नहीं रहेगा. लेकिन पदाधिकारियों की मिली भगत से राशन व किरोसिन का उठाव संगीता देवी बराबर करती रही. मौके पर पूर्व मुखिया विनय तिवारी, केतार प्रखंड अध्यक्ष कन्हाई प्रसाद, रामानंद महतो, विलास मिस्त्री, राम बरत मेहता, कईल पासवान, बटुकी मिस्त्री, गया यादव, सुनील पासवान सहित कई लोग उपस्थित थे.
शिव गुरु परिचर्चा 18 को
गढ़वा. गढ़वा शिव शिष्य परिवार द्वारा 18 नवंबर को शिव गुरु परिचर्चा का आयोजन छठ घाठ दानरो नदी में किया गया है़ इसकी जानकारी शिव शिष्य परिवार के सदस्य सुभाष केसरी ने दी़ उन्होंने बताया कि 18 नवंबर को 11 बजे दिन से तीन बजे तक शिव गुरु परिचर्चा किया जायेगा़ इसमें गढवा के अलावा रांची, छत्तीसगढ़, पलामू व मेदनीनगर के श्रद्धालु हिस्सा लेंगे़