Advertisement
गढ़वा : विद्यालय के स्थानांतरण पर भड़के ग्रामीण
भवनाथपुर : कन्या प्राथमिक विद्यालय भवनाथपुर बस्ती को राजकीय बुनियादी विद्यालय में संचालित किये जाने से आवागमन में बच्चों को हो रही परेशानी एवं बीते शनिवार को सड़क दुर्घटना में छात्र के घायल हो जाने के कारण आक्रोशित अभिभावकों एवं ग्रामीणों ने रविवार को जमकर बवाल काटा. 20 सूत्री अध्यक्ष ब्रजेश सिंह एवं बीडीसी चंदन […]
भवनाथपुर : कन्या प्राथमिक विद्यालय भवनाथपुर बस्ती को राजकीय बुनियादी विद्यालय में संचालित किये जाने से आवागमन में बच्चों को हो रही परेशानी एवं बीते शनिवार को सड़क दुर्घटना में छात्र के घायल हो जाने के कारण आक्रोशित अभिभावकों एवं ग्रामीणों ने रविवार को जमकर बवाल काटा.
20 सूत्री अध्यक्ष ब्रजेश सिंह एवं बीडीसी चंदन ठाकुर द्वारा एक सप्ताह के भीतर विद्यालय के भवन निर्माण की प्रक्रिया आरंभ कराये जाने के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए. मौके पर भवनाथपुर बस्ती के राजेश कुमार पासवान, सकलदेव राम, सूरज कुमार, दिनेश ठाकुर, विमलेश कुमार, मंटू कुमार, अमरेश कुमार, नितेश कुमार, राकेश बैठा, कमला देवी, रूबी देवी, विमला देवी, तेतर देवी, बिंदा देवी, सुनीता देवी सहित दो सौ की संख्या में आक्रोशित अभिभावकों ने बताया कि प्रधानाध्यापक पांडेय सूर्यकांत शर्मा द्वारा तीन माह पूर्व विद्यालय के पुराने भवन को गिराकर नये भवन बनवाने का भरोसा देते हुए उक्त विद्यालय को राजकीय बुनियादी विद्यालय भवनाथपुर के अंधेरानुमा कमरा में शिफ्ट किया गया.
विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रभा देवी ने कहा कि विद्यालय विकास की राशि निकालकर अपने पास रख कहते है अभी पांच हजार और बाकी है. जबकि उक्त राशि को विद्यालय पर खर्च नहीं किया गया. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त विद्यालय को बुनियादी विद्यालय में संचालित किये जाने से हमारे बच्चों को तीन से चार किमी तक दूरी पैदल चलना पड़ रहा है.
वहीं सड़क पर दुर्घटना होने का खतरा भी बना रहता है एवं बुनियादी विद्यालय द्वारा दी गयी भवन में अंधेरा होने एवं मच्छरों के आतंक से बच्चे बीमार हो रहे हैं, हम अपने बच्चों को इतना दूर विद्यालय नहीं भेजेंगे. इसके जवाब में प्रधानाध्यापक शर्मा ने कहा कि दो बच्चे भी यदि विद्यालय आयेंगे तो हमारी रोजी रोटी चलेगी.
जिस पर ग्रामीण और उग्र हो गये, लेकिन मौके पर पहुंचे 20 सूत्री अध्यक्ष एवं बीडीसी ने मामले को संभालते हुए एक सप्ताह के भीतर विद्यालय भवन निर्माण करवाने की बात कही तब जाकर मामला शांत हुआ. बीडीसी चन्दन ठाकुर ने कहा कि गांव के शिक्षित युवाओं के सहयोग से बच्चे को पुराने विद्यालय भवन में पढ़ाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement