Advertisement
जल जमाव से लोगों को हो रही परेशानी
बंशीधरनगर : लगातार हो रही बारिश के कारण नगर पंचायत क्षेत्र में कई जगहों पर जल जमाव हो गया है. जल जमाव के कारण आम लोगो को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हेन्हों मोड़ से हेन्हों ग्राम जाने वाले रास्ते में जल जमाव होने से लोगो को आने जाने […]
बंशीधरनगर : लगातार हो रही बारिश के कारण नगर पंचायत क्षेत्र में कई जगहों पर जल जमाव हो गया है. जल जमाव के कारण आम लोगो को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हेन्हों मोड़ से हेन्हों ग्राम जाने वाले रास्ते में जल जमाव होने से लोगो को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है. डीएवी विद्यालय में पढ़ने जाने वाले छात्र छात्राओं को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
इधर सब्जी बाजार में सुलभ शौचालय के निकट जल जमाव से भी लोगो को परेशानी हो रही है. नगर पंचायत अध्यक्ष विजया लक्ष्मी देवी ने बुधवार को वर्षा होने के बावजूद नगर पंचायत क्षेत्र के जल जमाव वाले जगहों पर जाकर स्थिति का जायजा लिया तथा स्वयं खड़ा होकर जल जमाव वाले स्थानों से पानी निकासी करायी.
उन्होंने कहा कि जल जमाव नहीं हो इसके लिए स्थायी उपाय किया जायेगा. इधर आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक मंटु पांडेय ने नगर पंचायत अध्यक्ष से हेन्हों मोड़ से हेन्हों गांव में जाने के रास्ते में होने वाले जल जमाव का स्थायी निदान कराने की मांग की है. मौके पर आशीष कुमार,अरुण प्रकाश, संदीप कमलापुरी,राजेश कुमार, पपली,भोला राम सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement