Advertisement
मांगपत्र देने पहुंचे ग्रामीणों को चार घंटे तक रोका, आक्रोश
भवनाथपुर : सेल आरएमडी भवनाथपुर खदान समूह के टाउनशिप स्थित प्रशासनिक भवन पर सिनदुरिया पंचायत के बीडीसी मीना देबी की अध्यक्षता में सैकड़ों महिला पुरुष पांच सूत्री मांगों को लेकर डीजीएम को मांग पत्र देने पहुंचे थे़ जहां सीआइएसएफ के जवानों ने यह कहते हुए की डीजीएम नहीं हैं और अंदर जाने से रोक दिया. […]
भवनाथपुर : सेल आरएमडी भवनाथपुर खदान समूह के टाउनशिप स्थित प्रशासनिक भवन पर सिनदुरिया पंचायत के बीडीसी मीना देबी की अध्यक्षता में सैकड़ों महिला पुरुष पांच सूत्री मांगों को लेकर डीजीएम को मांग पत्र देने पहुंचे थे़ जहां सीआइएसएफ के जवानों ने यह कहते हुए की डीजीएम नहीं हैं और अंदर जाने से रोक दिया. जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित गये.
इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने मीना देवी की अध्यक्षता में पहुंचे ग्रामीण प्रशासनिक भवन पर ही चार घंटे तक डीजीएम के आने का इंतजार किया. लेकिन चार बजे तक नहीं आने पर सचिवालय में मांगपत्र दिया. मांग पत्र देने आये ग्रामीणों ने कहा कि सेल के खदान में उनके मां पिताजी पत्थर तोड़ने का काम करते थे.
सेल ने ही उनसभी को झोपडी पट्टी मे बसाया.पहले तो बिजली पानी मिलता था, वो भी अवैध तरीके से, लेकिन पिछले पांच छह वर्षों से सब बंद कर दिया.इतना ही नहीं गरीब लड़कियों को पढ़ने के लिए सेल ने हाई स्कूल को भी बंद कर दिया. मांगपत्र में बिजली दो नहीं तो जमीन का एनओसी दो, बंद हाई स्कूल चालू करने, नहीं तो सरकार को सौंपने,पानी तथा दवा कि सुविधा उपलब्ध कराने, पिछले वर्ष 10वीं पास लड़कियों का मूल प्रमाण पत्र देने की मांग शामिल है़
मांगपत्र मे कहा है कि एक सप्ताह के अंदर मांग पूरा नहीं हुआ, तो आंदोलन के साथ साथ अनशन
करने को मजबूर होंगे. इस मौके पर उर्मिला देबी, सुशीला देवी, कुंती देवी, यशोदा देवी, फुलेश्वरी देवी, सुषमा डांग, तशिया मुंडा सहित सैकड़ों महिला पुरुष शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement