ePaper

भूमि का मुआवजा नहीं मिलने से आक्रोशित ग्रामीण

19 Jul, 2018 8:12 am
विज्ञापन
भूमि का मुआवजा नहीं मिलने से आक्रोशित ग्रामीण

केतार : केतार प्रखंड में चिरकुटहा घाटी से लेकर हरिहरपुर गांव तक हो रहे सड़क चौड़ीकरण में भूमि का मुआवजा नहीं मिलने से क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही के गांव कधवन के ग्रामीण काफी नाराज हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क चौड़ीकरण के लिये संवेदक द्वारा बगैर भूमि अधिग्रहण किये उन सबों की रैयती […]

विज्ञापन
केतार : केतार प्रखंड में चिरकुटहा घाटी से लेकर हरिहरपुर गांव तक हो रहे सड़क चौड़ीकरण में भूमि का मुआवजा नहीं मिलने से क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही के गांव कधवन के ग्रामीण काफी नाराज हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क चौड़ीकरण के लिये संवेदक द्वारा बगैर भूमि अधिग्रहण किये उन सबों की रैयती भूमि का अतिक्रमण कर लिया गया.
ग्रामीण रामलखन चौधरी, गुलो देवी, हलखोरी साह, लालती कुंवर, नवलेश यादव, विश्वनाथ साह, फुलमतिया देवी, कामेश्वर यादव, सुमित्रा देवी, विगन चौधरी, उमाशंकर यादव, रामचंद्र यादव, रामवृक्ष यादव आदि ने कहा कि स्वर्णिम कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा 44 लाख रुपये की लागत से चिरकुटहा घाटी से हरिहरपुर तक सड़क का चौड़ीकरण कार्य कराया जा रहा है. इसमें उन सभी किसानों की रैयती जमीन चली गयी है. संवेदक और पथ निर्माण विभाग द्वारा सड़क चौड़ीकरण में गयी रैयतों को भूमि का मुआवजा देने की बात कही गयी थी.
परंतु इस आश्वासन के दो वर्ष हो गये हैं. लेकिन अबतक उन्हें मुआवजा के नाम पर कुछ नहीं मिला. ग्रामीणों ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिप सदस्य ज्वाला प्रसाद को बताया कि वे सभी काफी गरीब आदमी हैं. जीवन बसर करने के लिए जमीन का छोटा सा टुकड़ा ही सबकुछ है. इसके बावजूद सड़क चौड़ीकरण में बगैर मुआवजा दिये उनकी जमीन ले ली गयी.
उन्होंने जिप सदस्य से उक्त भूमि के मुआवजा दिलाने की मांग की. इस पर जिप सदस्य ज्वाला प्रसाद ने क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही से मिलकर मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि वे सभी संवेदक के झूठे अाश्वासन से तंग आ चुके हैं. मुआवजा नहीं मिलने पर वे सड़क जाम करते हुए निर्माण कार्य बंद कराने के लिये मजबूर हो जायेंगे.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar