Advertisement
बीडीओ के आश्वासन के बाद वापस गये लोग
कांडी : कांडी प्रखंड कार्यालय पर बुधवार को कांडी मझिआंव मुख्य सड़क स्थित हरिगावां मोड़ पर रहने वाली मुसहर जाति की महिलाएं आवास की मांग को लेकर प्रखंड कार्यालय में जमकर शेर मचाया. सभी महिलाएं अपने छोटे-छोटे बच्चों को साथ लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंची थी. सभी बच्चों के हांथ में खाली कटोरा था. उक्त महिलाएं […]
कांडी : कांडी प्रखंड कार्यालय पर बुधवार को कांडी मझिआंव मुख्य सड़क स्थित हरिगावां मोड़ पर रहने वाली मुसहर जाति की महिलाएं आवास की मांग को लेकर प्रखंड कार्यालय में जमकर शेर मचाया. सभी महिलाएं अपने छोटे-छोटे बच्चों को साथ लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंची थी. सभी बच्चों के हांथ में खाली कटोरा था. उक्त महिलाएं बीडीओ से मिलकर अपनी बातें रखने आयी थी, लेकिन बीडीओ कार्यालय में उपस्थित नहीं थे़
इसके बाद उक्त महिलाएं अंचलाधिकारी मोहम्मद असलम से मिलने कि कोशिश कर रही थी, लेकिन दरवाजे पर खड़ा गार्ड उन सबों को कार्यालय के अंदर नहीं जाने दिया. इसके बाद सभी महिलाएं हंगामा करने लगी. उक्त लोगों का कहना था कि बीडीओ आवास देने की बात कहे थे, लेकिन डेढ़ महीना बीत जाने के बाद भी आवास नहीं मिला. यहां तक की इस बरसात में पानी से बचने के लिए एक प्लास्टिक तक नहीं मिला. अंत में सभी महिलाएं प्रखंड कार्यालय के बरामदा में बैठ कर कहने लगी, जब तक बीडीओ नहीं आयेंगे, हम सब यहीं रहेंगे.
बीडीओ गुलाम समदानी को आने के बाद महिलाओं ने उनसे आवास देने कि मांग की. जिस पर बीडीओ ने पंचायत सेवक सुनील कुमार को आवास देने हेतु आवश्यक कार्यवाई करने का निर्देश दिया. बीडीओ ने कहा कि बरसात से राहत के लिए तत्काल उन्हे त्रिपाल व प्लास्टिक दिये जायेंगे.आवास देने की प्रक्रिया पूरा होते ही आवास निर्माण कार्य करने का निर्देश दिया जायेगा. प्रखंड कार्यालय पर आवास के लिए हंगामा करने वालों में दुलारी कुंवर, चंद्रावती मुसहरी, उषा देवी, पूजा देवी, सत्येंद्र मुसहर, विकास मुसहर, प्रियंका एवं रंभा के अलावा अन्य कई लोग
मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement