भवनाथपुर : एवी पब्लिक स्कूल भवनाथपुर से सीबीएसइ 10 वीं की परीक्षा में बंशीधरनगर की अनुष्का रानी 97.4 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉपर बनी. इस बेहतर परिणाम से विद्यालय के शिक्षक, अभिभावक बहुत खुश हैं. जबकि हर्ष तिवारी को 94.6 प्रतिशत, कुमारी स्वाति को 94.4 प्रतिशत, अनीष मिश्रा को 94.2 प्रतिशत, आयुष अभिसार को 93.8प्रतिशत, विपुल कुमार शर्मा को 93.2 प्रतिशत, शुभम भार्गव को 91.8 प्रतिशत, आयुषी कुमारी को 91.4 प्रतिशत, आकांक्षा कुमारी को 90.4 प्रतिशत एवं धीरज कुमार यादव को 90 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं. इस विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है. इस विद्यालय से इस साल सीबीएसइ 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 139 छात्र शामिल हुए थे. इसमें 136 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, जबकि तीन छात्र कंपार्टमेंट
Advertisement
एवी पब्लिक स्कूल भवनाथपुर से सीबीएसइ 10 वीं की परीक्षा में बंशीधरनगर की अनुष्का रानी 97.4 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉपर
भवनाथपुर : एवी पब्लिक स्कूल भवनाथपुर से सीबीएसइ 10 वीं की परीक्षा में बंशीधरनगर की अनुष्का रानी 97.4 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉपर बनी. इस बेहतर परिणाम से विद्यालय के शिक्षक, अभिभावक बहुत खुश हैं. जबकि हर्ष तिवारी को 94.6 प्रतिशत, कुमारी स्वाति को 94.4 प्रतिशत, अनीष मिश्रा को 94.2 प्रतिशत, आयुष अभिसार को 93.8प्रतिशत, […]
हुए हैं.
डॉक्टर बनना चाहती है अनुष्का
बंशीधरनगर. बंशीधर रोड निवासी अनुष्का रानी सीबीएससी बोर्ड की परीक्षा में 97.4 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण हुई है. वह सफलता का श्रेय अपने पिता रमेश प्रसाद, माता ममता रानी व टाउन शिप स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के शिक्षकों को दिया है. आगे उसकी इच्छा डॉक्टर बन कर देश सेवा करने की है.
गढ़वा जिला के टॉप टेन छात्रों की सूची
1. अनुष्का रानी डीएवी पब्लिक स्कूल भवनाथपुर 97.4 प्रतिशत
2. प्रवीण कुमार पांडेय वीपी डीएवी पब्लिक स्कूल गढ़वा 97.4 प्रतिशत
3. प्रभात कुमार केंद्रीय विद्यालय गढ़वा 96.6 प्रतिशत
4. शैलेश कुमार पंडित वीपी डीएवी पब्लिक स्कूल गढ़वा 95.2 प्रतिशत
5. नितिन कुमार चौबे बीएनटी संत मेरी 95 प्रतिशत
6. राहुल कुमार बीएनटी संत मेरी 95 प्रतिशत
7. गुलाम दस्तगीर आलम केंद्रीय विद्यालय गढ़वा 94.8 प्रतिशत
8. मनोज कुमार मिश्रा वीपी डीएवी पब्लिक स्कूल गढ़वा 94.6 प्रतिशत
9. रूपांजलि कुमारी केंद्रीय विद्यालय गढ़वा 94.4 प्रतिशत
10. शास्वत सुमन आरके पब्लिक स्कूल गढ़वा 94.3 प्रतिशत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement