सतबरवा : सतबरवा ओपी क्षेत्र के बकोरिया गांव में सोमवार के दोपहर में अचानक आग लग गयी, जिसमें लगभग लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हो गया. पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि दोपहर में अचानक आग लगने से घर में आराम कर रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. चिल्लाने की आवाज सुनने से ग्रामीण जूते और आग बुझाने में सहयोग किया, जबकि अग्निशामक दमकल भी पहुंची और पूर्ण रूप से आग पर काबू पाया. पीड़ितों ने बताया कि घर में रखे अनाज बर्तन कपड़ा तथा नकद राशि भी जल गयी,
जिसमें लगभग एक लाख रुपये के नुकसान सो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि भोला साव किसी तरह मजदूरी कर अपने परिवार का जीवन यापन करता है. वहीं आग लगने की खबर सुनकर सतबरवा पंचायत के मुखिया संजय कुमार मिश्र पीड़ित परिवार के घर पहुंचे तथा जले हुए घर का जायजा लिया तथा पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद लिख दिया. इस दौरान मुखिया श्री मिश्र ने अंचलाधिकारी अमित कुमार को भी दूरभाष पर सूचना दिया, ताकि आपदा विभाग से पीड़ित परिवार को मुआवजे की राशि दिलाया जा सके.