मामला बालू लेकर यूपी जानेवाले ट्रकों से अवैध वसूली करने का
Advertisement
लंबित पड़ी है जिला खनन पदाधिकारी के खिलाफ जांच
मामला बालू लेकर यूपी जानेवाले ट्रकों से अवैध वसूली करने का गढ़वा : गढ़वा जिला खनन विभाग द्वारा यूपी जानेवाले बालू के ट्रकों से अवैध वसूली से संबंधित आरोप की फाइल पिछले नौ महीने से टेबुल की शोभा बढ़ा रही है़ मुख्यमंत्री रघुवर दास के लिखित निर्देश के बावजूद मामले की जांच लंबित पड़ी हुई […]
गढ़वा : गढ़वा जिला खनन विभाग द्वारा यूपी जानेवाले बालू के ट्रकों से अवैध वसूली से संबंधित आरोप की फाइल पिछले नौ महीने से टेबुल की शोभा बढ़ा रही है़ मुख्यमंत्री रघुवर दास के लिखित निर्देश के बावजूद मामले की जांच लंबित पड़ी हुई है़ झारखंड सरकार के उपसचिव कुमुद सहाय के निर्देश के बाद जांच को लेकर प्रशासन एक बार फिर सक्रिय हुआ है़ उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने अपर समाहर्ता राधेश्याम प्रसाद को जांच के निर्देश दिये है़ं
उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी मुख्यमंत्री के अवर सचिव आलोक कुमार ने भी इस मामले की जांच को लेकर उपायुक्त को निर्देश दिया था़ तब भी अपर समाहर्ता को ही जांच के निर्देश दिये गये थे, लेकिन मामले की जांच नहीं की गयी़ गढ़वा जिला खनन विभाग व जिला खनन पदाधिकारी विजय ओझा की कार्यप्रणाली पर उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के बगौंधा निवासी इंद्रलोकनाथ तिवारी ने सवाल उठाते हुए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाये थे़ इसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री के अलावा राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, खान मंत्री आदि को भी पत्र लिखा था़ श्री तिवारी का आरोप है कि उनकी तीन ट्रकें गढ़वा जिले में वैध परमिट पर बालू ले जाती थी़
27 अगस्त 2017 को जब वे गढ़वा जिला स्थित मेढ़ना एवं फरठिया में इकट्ठा की गयी बालू को सरप्राइज ट्रेडर्स व अजय कुमार गुप्ता नामक संवेदक से खरीदकर ले जा रहे थे़ इन दोनों संवेदकों को बालू भंडारण का लाइसेंस प्राप्त है़ बालू ले जाने के क्रम में जिला खनन पदाधिकारी विजय कुमार ओझा ने उनके ट्रकों को रोक दिया और अवैध वसूली की मांग की़ सारे कागजात दिखाने के बावजूद ट्रकों को खनन पदाधिकारी ने अपने कब्जे में ले लिया़
27 को ट्रक पकड़ाया, 31 को मामला दर्ज हुआ
27 अगस्त को वाहन जब्त करने के बाद 31 अगस्त को गढ़वा थाना में प्रथम सूचना रिपोर्ट ओवर लोडिंग से संबंधित मामले में दर्ज की गयी़ इंद्रलोकनाथ तिवारी का आरोप है कि उनके ट्रक में किसी प्रकार की ओवरलोडिंग नहीं थी़ उन्होंने कहा कि 25 दिनों तक ट्रक को नाजायज तरीके से अपने कब्जे में रखने के बाद जबरन 39 हजार रुपये का जुर्माना उनसे वसूला गया़ उन्होंने कहा कि यूपी जानेवाले बालू लदे ट्रकों से भयादोहन कर ऐनकेन प्रकारेण लाखों रुपये नाजायज रूप से वसूले जा रहे है़ं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement