Advertisement
पशुपालकों के लिए आ रही राशि हो रही लैप्स
डेयरी संचालक व पशुपालकों ने डीसी को ज्ञापन देकर जिला गव्य विकास पदाधिकारी पर कार्रवाई की मांग की गढ़वा : जिले के डेयरी संचालक व पशुपालकों ने गुरुवार को उपायुक्त को आवेदन देकर जिला गव्य विकास पदाधिकारी पर लगातार दो वर्ष से डेयरी योजना की राशि लैप्स कराने का आरोप लगाया है़ डीसी को दिये […]
डेयरी संचालक व पशुपालकों ने डीसी को ज्ञापन देकर जिला गव्य विकास पदाधिकारी पर कार्रवाई की मांग की
गढ़वा : जिले के डेयरी संचालक व पशुपालकों ने गुरुवार को उपायुक्त को आवेदन देकर जिला गव्य विकास पदाधिकारी पर लगातार दो वर्ष से डेयरी योजना की राशि लैप्स कराने का आरोप लगाया है़
डीसी को दिये आवेदन में पशुपालक व डेयरी संचालकों ने कहा है कि गव्य विकास पदाधिकारी द्वारा वित्तीय वर्ष 2016-17 व 2017-18 में डेयरी योजना की राशि लैप्स कराया गया़ वहीं वर्ष 2016 में प्रगतिशील किसान व बछिया पालन का राशि लैप्स कराया गया़
जबकि वर्ष 2016-17 में 100 दलित बीपीएल परिवार को दिया जानेवाला दुधारू पशु की राशि लैप्स करा दी गयी़ आवेदन में कहा गया है कि वर्ष 2017-18 में डीसी द्वारा अनुशंसा की गयी 200 बीपीएलधारी महिलाओं की राशि लैप्स हो गयी़ वहीं पशुओं के लिए हरा चारा के लिये आयी हुई राशि लगातार दो साल से लैप्स कराया जा रहा है़
उक्त लोगों ने आवेदन में डीसी से शिकायत किया है कि सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाएं जिला गव्य विकास पदाधिकारी शम्मी कपूर द्वारा लगातार लैप्स करायी जा रही है़ पशुपालकों ने इस मामले में जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की है़
आवेदन देनेवालों में अजय तिवारी, सत्यनारायण यादव, उपेंद्र कुमार यादव, पतिया देवी, बुद्धिया देवी, चंद्रावती देवी, सावित्री देवी, बचनदेव यादव, चंदन यादव, आशीष यादव, उदय यादव, उमाशंकर यादव, मीना देवी, उर्मिला देवी, सुषमा देवी, संजय यादव, राधिका देवी, गिरिजा देवी, दयानंद राम आदि का नाम शामिल है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement