खेल - खेल में हादसा, पेंसिल बैट्री और मोबाइल बैट्री को तार से जोड़ा तो हुआ विस्फोट, दो बच्चे घायल

गढ़वा : झारखंड के गढ़वा जिले के मेराल थाना क्षेत्र में रविवार सुबह दो बच्चे खेल रहे थे. खेल – खेल में लाइट जलाने के लिए बच्चों ने पेंसिल बैट्री और मोबाइल बैट्री को तार से जोड़ा दिया. इस दौरान मोबाइल का बैट्री अचानक गर्म होकर ब्लास्ट हो गया. घर में इस तरह का ब्लास्ट […]
गढ़वा : झारखंड के गढ़वा जिले के मेराल थाना क्षेत्र में रविवार सुबह दो बच्चे खेल रहे थे. खेल – खेल में लाइट जलाने के लिए बच्चों ने पेंसिल बैट्री और मोबाइल बैट्री को तार से जोड़ा दिया. इस दौरान मोबाइल का बैट्री अचानक गर्म होकर ब्लास्ट हो गया. घर में इस तरह का ब्लास्ट होने से आस – पास के लोग सकते में आ गये कि आखिर क्या हुआ.
जब लोगों ने घटनास्थल पर देखा तो एक ही घर के दो बच्चे खून से लथपथ होकर बेहोश पड़े थे. आनन-फानन में लोगों ने दोनों बच्चों को पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जंहा उनका इलाज किया जा रहा है. वहीं इस दुर्घटना के बाद दोनों बच्चों के हाथों का उंगलियां उड़ गई है, और चेहरा भी जल गया है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
इसे भी पढ़ें,सादे कागज पर हस्ताक्षर नहीं करने पर जान मारने की धमकी
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










