गढ़वा : झारखंड के गढ़वा जिले के मेराल थाना क्षेत्र में रविवार सुबह दो बच्चे खेल रहे थे. खेल – खेल में लाइट जलाने के लिए बच्चों ने पेंसिल बैट्री और मोबाइल बैट्री को तार से जोड़ा दिया. इस दौरान मोबाइल का बैट्री अचानक गर्म होकर ब्लास्ट हो गया. घर में इस तरह का ब्लास्ट होने से आस – पास के लोग सकते में आ गये कि आखिर क्या हुआ.
जब लोगों ने घटनास्थल पर देखा तो एक ही घर के दो बच्चे खून से लथपथ होकर बेहोश पड़े थे. आनन-फानन में लोगों ने दोनों बच्चों को पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जंहा उनका इलाज किया जा रहा है. वहीं इस दुर्घटना के बाद दोनों बच्चों के हाथों का उंगलियां उड़ गई है, और चेहरा भी जल गया है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.