थाना प्रभारी ने कहा- ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई श्री बंशीधर नगर जिले में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अमन कुमार के निर्देश पर शुक्रवार को श्री बंशीधर नगर पुलिस ने सख्त रुख अपनाया. थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार के नेतृत्व में शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों और चौक-चौराहों पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 11 वाहनों को पुलिस ने जब्त किया व संबंधित वाहन चालकों पर चालान की कार्रवाई की गयी. पुलिस द्वारा जब्त किये गये वाहनों में तीन कमांडर, दो बोलेरो, तीन ऑटो व तीन टोटो शामिल हैं. पुलिस द्वारा की गयी जांच के दौरान यह पाया गया कि कई वाहन चालक नियमों की अनदेखी करते हुए क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर वाहन चला रहे थे. इस संबंध में थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि बीते कुछ दिनों से सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. जांच में यह बात सामने आ रही है कि नाबालिगों द्वारा वाहन चलाना और चालकों द्वारा ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करना दुर्घटनाओं का मुख्य कारण है. थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने कहा कि पूर्व में वाहन चालकों को कई बार समझाया गया और हिदायत भी दी गयी, लेकिन इसके बावजूद नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था. इसी कारण पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ा. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सड़क सुरक्षा से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जायेगा. उन्होंने वाहन चालकों के साथ-साथ पैदल चलने वाले आम नागरिकों से भी अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें. थाना प्रभारी ने चेतावनी दी है कि आगे भी नियम तोड़ने वालों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

