बारेसाढ़. बारेसाढ़ थाना क्षेत्र में माओवादियों ने बुधवार की शाम वन विभाग के कैंप टावर निर्माण कार्य में लगे ट्रैक्टर को रोककर आग लगा दी. इससे ट्रैक्टर जल कर पूरी तरह राख हो गया. उक्त ट्रैक्टर बारेसाढ़ वन क्षेत्र के बीसी आठ के मोनाशील्ली नामक जंगल में कैंप टावर का निर्माण कर रहे मजदूरों को लेकर लौट रहा था. इस दौरान शाम करीब छह बजे 40 -50 की संख्या में भाकपा माओवादियों के सशस्त्र दस्ता ने बारेसाढ़ लौट रहे ट्रैक्टर को रोक कर आग लगा दी. ट्रैक्टर पर सवार मजदूर एवं चालक को उतार कर भगा दिया.
ट्रैक्टर चालक बहादुर राम एवं सोमारू राम ने बताया कि माओवादी बोल रहे थे कि वन विभाग को सूचना देने के बावजूद हमारी बात नहीं सुनी. वन विभाग पेड़ों की कटाई कर टावर का निर्माण करा रहा है.
माओवादियों ने वन विभाग के टावर एवं सड़क बनाने के काम को बंद करने का फरमान जारी किया है. ट्रैक्टर बारेसाढ़ थाना क्षेत्र की मायापुर पंचायत के उप मुखिया तुलसी यादव का था. बारेसाढ़ थाना क्षेत्र से छह किमी की दूरी पर माओवादियों ने ट्रैक्टर जलाने की घटना को अंजाम देकर पुलिस अभियान को चुनौती दे दी है .इस घटना की बारेसाढ़ थाना प्रभारी नित्यानंद प्रसाद ने पुष्टि की है.