अवकाश पर जानेवाले पदाधिकारियों ने बताया कि वे एसीबी द्वारा रिश्वत लेते पदाधिकारियों को गिरफ्तार करने का वे विरोध नहीं कर रहे हैं, बल्कि गिरफ्तारी के तरीके का वे विरोध कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि जिले के 37 अधिकारी सामूहिक अवकाश पर चले गये हैं. इससे प्रखंड अंचल सहित करीब 45 विभाग के कामकाज प्रभावित हो रहे हैं. जो मुख्य अधिकारी हड़ताल पर गये हैं,उनमें गढ़वा, रंका व नगरऊंटारी एसडीओ, जिला आपूर्ति कार्यालय, अपर समाहर्ता, समाज कल्याण विभाग, कल्याण विभाग, पंचायती राज विभाग, जिला नजारत, डीआरडीए निदेशक, सामाजिक सुरक्षा विभाग, सामान्य शाखा प्रभारी, निबंधन विभाग, खनन विभाग, परिवहन विभाग, सहकारिता विभाग के नाम शामिल हैं. इसके अलावा गढ़वा जिले के सभी 20 प्रखंड व अंचल के बीडीओ व सीओ भी हड़ताल पर चले गये हैं.
इधर इस संबंध में झारखंड अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने पत्रकार वार्ता कर एसीबी के कार्यप्रणाली की आलोचना की है़ उन्होंने कहा है कि एसीबी ने बरकट्टा सीओ के जेब में जबरन पैसा रखकर उन्हें फंसाया है़ इसके अलावे अन्य जहां भी कार्रवाई कर रही है, वहां मारपीट भी कर रही है, जो पूरी तरह से गलत है. एसीबी अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए गलत आरोप लगाकर लोगों को फंसा रही है. पहले भी गिरफ्तारियां होती थी, लेकिन अभी जिस तरह से कार्रवाई की जा रही है, वह काफी निंदनीय है़ महासंघ ने इस पर रोक लगाने की मांग करते हुए आंदोलन की भी चेतावनी दी है़ पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष सह प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव कुमार दुबे, दीपक चक्रवर्ती, संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष केके यादव, संजल सक्सेना, प्रमोद कुमार पांडेय, कौशलेश शुक्ला उपस्थित थे़ झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ, मुखिया संघ, जनसेवक संघ एवं ग्राम रोजगार सेवक संघ की संयुक्त बैठक प्रखंड कार्यालय में की गयी़ बैठक में उपरोक्त सभी संघ द्वारा भी तीन दिनों का सामूहिक अवकाश रखने का निर्णय लिया गया़ बैठक में सीओ मनोज कुमार तिवारी के जेब में जबरन पैसा डालकर मारपीट करते हुये उन्हें गिरफ्तार करने की निंदा की गयी़ बैठक में झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ के तीन दिनों के सामूहिक हड़ताल पर जाने का समर्थन किया गया़ साथ ही निर्णय लिया गया कि जबतक सीओ के विरूद्ध निष्पक्ष जांच कर उन्हें दोषमुक्त नहीं किया जाता है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा़ बैठक में शिव नारायण प्रसाद, संतोष कुमार, रामेश्वर राम, नवलकिशोर यादव, महेंद्र मेहता, शिवशंकर ठाकुर, रामप्रवेश सिंह, शमशुद्दीन अंसारी, प्रभु दयाल, विरेंद्र सिंह, अजीत सिंह, शेषमणि प्रसाद, महावीर मेहता, प्रदुमन प्रसाद, सुदर्शन राम, मुखिया संघ के अध्यक्ष मुजीबुर्रहमान, शरीफ अंसारी, अलीजामा अंसारी, विनोद प्रसाद, देवंती देवी, जनसेवक सतीश कुमार सिंह, बसंत कुमार पांडेय, पंकज तिवारी, सुशील कुमार सिंह, प्रशांत कुमार मिश्रा, मुजेश किस्पोट्टा, रोजगार सेवक उदय प्रसाद, सुनीलधर दूबे, आत्मा राम, विनय कुमार चौबे, पंकज कुमार आदि उपस्थित थे़ इस संबंध में उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने बताया कि अधिकारी हड़ताल पर गये हैं. लेकिन प्रखंड व अंचल कार्यालय पूर्व की तरह खुले हुए हैं और काम किया जा रहा है़