7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में धर्मांतरण की दुकान नहीं चलेगी

अायोजन. झारखंड स्थापना पखवारा के तहत गढ़वा में लगा विकास मेला, मंत्री ने कहा गढ़वा : झारखंड राज्य स्थापना दिवस पखवारा के तहत शुक्रवार को स्थानीय गोविंद उवि के मैदान में विकास मेला का आयोजन किया गया़ इस दौरान 70.75 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन किया गया़ साथ ही 13.85 करोड़ रुपये […]

अायोजन. झारखंड स्थापना पखवारा के तहत गढ़वा में लगा विकास मेला, मंत्री ने कहा
गढ़वा : झारखंड राज्य स्थापना दिवस पखवारा के तहत शुक्रवार को स्थानीय गोविंद उवि के मैदान में विकास मेला का आयोजन किया गया़ इस दौरान 70.75 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन किया गया़ साथ ही 13.85 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया़
इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानी नीलांबर पीतांबर के आठवें वंशज वैजनाथ सिंह व उनकी पत्नी करमी देवी को सम्मानित किया गया़ इसके अलावा खेल के क्षेत्र में बेहतर योगदान देनेवाले तथा विकास कार्य में विशेष भागीदारी निभानेवाले सेविका, सहिया, जल सहिया आदि को भी सम्मानित किया गया़ कार्यक्रम का उदघाटन राज्य के श्रम नियोजन सह प्रशिक्षण मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री राज पलिवार ने किया़
इस मौके पर बोलते हुए श्रीपलिवार ने कहा कि चर्च के फादर इलाज करने व शिक्षा देने के नाम पर झारखंड में धर्मांतरण का दुकान खोलकर रखे हुए है़ं इस भोले-भाले लोगों के राज्य में काफी दिनों से यह साजिश चल रही है़ लेकिन धर्मांतरण कानून लाये जाने के बाद ऐसे लोगों को जेल की हवा खानी पड़ेगी़
श्री पलिवार ने कहा कि तीन साल के कार्यकाल में केंद्र व राज्य सरकार में भ्रष्टाचार का एक भी दाग नहीं लगा है़
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व मंत्रियों के भ्रष्टाचार की वजह से देश में इस राज्य जो छवि खराब हुई थी, वह रघुवर दास के कार्यकाल में बदल गया है़ हर क्षेत्र में विकास हो रहा है़ यहां अब तक 210 एमओयू हुए है़, जिसमें से 95 एमओयू धरातल पर उतर चुके है़ आनेवाले दो साल में सभी के सभी एमओयू पर काम दिखायी पड़ने लगेगा़
इससे यहां के लोगों को दूसरे राज्यों में पलायन करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी़ उन्होंने कहा कि पलामू व गढ़वा जिले पर पिछड़े जिले का जो कलंक लगा है, उसे मिटाने के लिए काम किया जा रहा है़
इस मौके पर स्थानीय विधायक सह भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि झारखंड राज्य गठन के बाद 14 साल के कार्यकाल पर रघुवर दास का तीन साल भारी है़ विरोधी लोग जनता को दिग्भ्रमित कर रहै है़ लेकिन उसमें फंसने के बजाय सच्चाई को समझने की जरूरत है़
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश में ऊंच-नीच व अमीर-गरीब का भेद मिट रहा है़ उन्होंने कहा कि नोटबंदी की घोषणा करने सदी का सबसे बड़ा साहसिक निर्णय है़ इसका वही लोग शोक मना रहे हैं, जिन्होंने कालाधन जमा कर रखा था़ अपने संबोधन में श्री तिवारी ने मनरेगा से सबों के लिए कूप निर्माण योजना देने की मांग रखी़
इस अवसर पर डालटनगंज विधायक आलोक चौरिसया ने कहा कि झारखंड सरकार बिना किसी भेदभाव के सबों के लिए काम कर रही है़
इसके पूर्व उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने अध्यक्षीय भाषण दिया़ कार्यक्रम की शुरुआत में संगीत कला महाविद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान व राष्ट्र गान प्रस्तुत किया़ जबकि केंद्रीय विद्यालय की छात्राओं ने क्लासिकल नृत्य प्रस्तुत किया़ इस अवसर पर एसपी मो अर्शी, डीडीसी फैज अक अहमद मुमताज, जिप अध्यक्ष विकास कुमार, बीस सूत्री उपाध्यक्ष सिद्देश्वर लाल अग्रवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष पिंकी केसरी, उपाध्यक्ष अनिल पांडेय, जिप उपाध्यक्ष रेखा चौबे, भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी, मुरलीश्याम सोनी, मनोज सिंह, विनय कुमार चौबे, रघुराज पांडेय, संजय भगत, वीणा पाठक आदि उपस्थित थे़
11.73 करोड़ रुपये के ऋण का वितरण
विकास मेले में विभिन्न विभागों के 30 स्टॉल लगाये गये़ इन स्टॉलों के माध्यम से लोगों को विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारियां दी गयी़ मेले में विभिन्न बैंकों की ओर से 3318 लोगों के बीच 11.73 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया गया़
इसके अलावा गव्य विकास विभाग ने 90 प्रतिशत अनुदान पर 30 लाभुकों के बीच दुधारू गाय का वितरण किया. उज्ज्वला योजना के तहत 500 लाभुकों के बीच गैस कनेक्शन वितरण, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सेासाइटी की ओर से 296 सखी मंडल के बीच 94.35 लाख का ऋण, मत्स्य विभाग द्वारा दो मत्स्य पालक समूह के बीच जाल व डोमेस्टिक मार्केट का वितरण, समाज कल्याण विभाग द्वारा सात ट्राइसाइकिल का वितरण, चिकित्सा अनुदान के तहत 11 लोगों के बीच 73500 रुपये के अनुदान, कृषि विभाग द्वारा 25 लोगों के बीच पंप सेट्स, 57 किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड, 20 किसानों के बीच गेहूं का वितरण किया गया़ भूमि संरक्षण विभाग द्वारा 152 लाभुकों के बीच पंप सेट्स का वितरण किया गया़
कई योजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन
विकास मेले के मौके पर जिला योजना अनाबद्ध निधि के तहत 10 योजनाओं तथा राज्य संपोषित योजना के तहत चार योजनाओं जिनकी कुल लागत 7.47 करोड़ रुपये है. शिलान्यास किया गया़ इसके अलावा 16 उवि भवन का उदघाटन व एक उवि भवन का शिलान्यास किया गया़
नगर पंचायत द्वारा बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कार्यक्रम स्थल से कुछ दूर स्थित मारुतिनंदन द्विवेदी के आवास का उदघाटन भी प्रभारी मंत्री श्री पलिवार ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें