Advertisement
कर्बला दूर है, जाना जरूर है…
गढ़वा : जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार को चेहल्लुम का त्योहार मनाया गया़ इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ताजिया व अखाड़े के साथ जुलूस निकाला. जुलूस में परंपरागत हथियारों का प्रदर्शन भी किया गया़ इस मौके पर जुलूस में शामिल लोग हजरत इमाम हसन – हुसैन की याद में […]
गढ़वा : जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार को चेहल्लुम का त्योहार मनाया गया़ इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ताजिया व अखाड़े के साथ जुलूस निकाला. जुलूस में परंपरागत हथियारों का प्रदर्शन भी किया गया़
इस मौके पर जुलूस में शामिल लोग हजरत इमाम हसन – हुसैन की याद में या हसन, या हुसैन, या अली, कर्बला दूर है, जाना जरूर हैआदि नारे लगा रहे थे़ चेहल्लुम के अवसर पर रांकी मोहल्ला, उंचरी, सोनपुरवा,चुड़िहार मोहल्ला, शरीफ मोहल्ला, मदरसा रोड, जोबरईया, पठान टोली सहित अन्य मोहल्लों के द्वारा जुलूस निकाला गया़ सभी मोहल्लों के द्वारा निकाले गए जुलूस स्थानीय गढ़देवी मोड़ के पास इकट्ठा हुए. जहां मुस्लिम बच्चों, नवजवानों, व बुजूर्गों के द्वारा परंपरगत हथियारों से एक से बढ़कर एक करतब दिखाए गए़ इसके बाद जुलूस मझिआंव मोड़ होते हुए कर्बला के मैदान में पहुंचकर मिलनी के बाद समाप्त हो गया़
इस क्रम में सुन्नत- ए- इस्लामिया कमेटी ऑफ गढ़वा के सदर मो प्रिंस खां, मो इमरान आलम, मो अखलाक, मो आमीर रजा, मो जसीमुद्दीन, मो कमरूद्दीन, मो आरीफ रजा, मोफैजान रजा, मो शाहनवाज आलम, मो तारीक अनवर, फरहान रजा,शाहील अख्तर, मो सैफ, मो इशान अली, मो सुहैल, सद्दाम मंसूरी, परवेज आलम, मो राजा खान, मो शाहरूख, मो दानिश, मो मेंहदी रजा, मो सद्दाम रजा ने तासा व ढोल का काफिला निकाला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement