यह व्यवसायियों के लिए काला कानून है़ बड़े उद्योगों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार ने इस तरह का निर्णय लागू किया है़ यह सरकार उद्योगपतियों के हित में काम कर रही है़ इसके विरोध में राजद पूरे प्रदेश में जिलास्तर पर बुधवार को काला दिवस मना रही है तथा धरना के माध्यम से सरकार के काले कारनामों की जानकारी आम-आवाम को दी जायेगी़.
प्रेसवार्ता में राजद पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शंभु चंद्रवंशी, राज्य परिषद के सदस्य सह गढ़वा विस प्रभारी रामबदन राम, आशीष कुमार दुबे उर्फ चिंटू दुबे, युवा राजद के जिलाध्यक्ष सूरज सिंह, जिलाध्यक्ष भीखम चंद्रवंशी, प्रखंड अध्यक्ष सूर्य नारायण यादव, लाल सिंह, इम्तेयाज खां, संजय कांस्यकार, मो नसीम अंसारी, पप्पू सिंह, भुलन राम, नजीर अंसारी, राहुल सिंह, रणबहादूर सिंह,बुचुन पाल आदि उपस्थित थे़