खरौंधी: खरौंधी थाना क्षेत्र के चंदनी गांव के बांग्ला मोड़ पर सोमवार की शाम मोपेड के धक्के से जिप सदस्य आभा रानी का भांजा प्रशांत कुमार घायल हो गया. इससे आक्रोशित जिप सदस्य प्रतिनिधि राजेश रजक एवं उनके भाई राजू रजक ने मोपेड चालक विकास कुमार प्रजापति की पिटायी कर दी़ इससे उसका पैर टूट गया और उसके मोपेड पर सवार अरविंद कुमार यादव नामक व्यक्ति को भी गंभीर चोट लगी है़ बताया गया कि मंगलवार की सुबह पिपरा गांव से चन्दनी गाँव के कतकीबथान टोला में अपने नाना नरेश प्रजापति के यहां विकास और अरविंद जा रहा था. इसी बीच चन्दनी के बांग्ला मोड पर यह घटना घटी.
अरविंद के साथ मारपीट के विरोध में चन्दनी गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. घायल विकास को खटोले पर टांगकर दर्जनों ने ग्रामीण थाना ले जाकर इस मामले से संबंधित आवेदन देते हुये जिप सदस्य प्रतिनिधि व उनके भाई पर कार्रवाई की मांग की़ आवेदन में विकास कुमार और अरविंद कुमार ने कहा है कि वे लोग नाना के घर जाने के क्रम मे बांग्ला मोड़ से गुजर रहे थे, इसी दौरान जिप सदस्य के भगीना घर से दौड़ कर सीधे मोपेड से टकरा गया.
इससे उसको चोट लगी थी. घटना के बाद राजेश रजक व राजू रजक ने उन दोनों को एक घर में बंद कर दिया और भांजा का इलाज कराकर लौटने के बाद उन लोगों को डंडे से पिटायी की़ इससे उसका पैर टूट गया है़ घायल के पिता बुधन प्रजापति के आवेदन के आधार पर थाना में चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर दी गयी है. इधर इस संबंध में जिप सदस्य प्रतिनिधि राजेश रजक ने कहा कि विकास और अरविंद ने उसके भगीना को धक्का मारने के बाद अनियंत्रित होकर गिर गये हैं, इससे उन्हें चोट लगी है. इसके बाद उनलोगों का ईलाज भी कराया है. घटना शाम को हुआ है, लेकिन घायल के पिता सुबह एफआइआर के लिए थाना गये हैं. उन्होंने मारपीट के आरोप को गलत बताया है़.