21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

97% जरूरतमंदों को मिल चुका है कार्ड : मंत्री

गढ़वा: सरकार का कामकाज उनकी नजर में ठीक नहीं रहता है, तब वे अड़ते हैं, और सुझाव तथा सलाह भी देते हैं. सरकार को सलाह व सुझाव देना सरकार का विरोध करना नहीं होता. उक्त बातें सूबे के खाद्य व आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने गुरुवार को भाजपा नेता अलख नाथ पांडेय के आवास पर […]

गढ़वा: सरकार का कामकाज उनकी नजर में ठीक नहीं रहता है, तब वे अड़ते हैं, और सुझाव तथा सलाह भी देते हैं. सरकार को सलाह व सुझाव देना सरकार का विरोध करना नहीं होता. उक्त बातें सूबे के खाद्य व आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने गुरुवार को भाजपा नेता अलख नाथ पांडेय के आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कही. उन्होंने कहा कि सरकार के सामूहिक जिम्मेवारी व निर्णय जनता के हित में होता है. इसलिए वह समय समय पर सरकार को सुझाव भी देते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य के 97 प्रतिशत जरूरतमंदों का राशन कार्ड बना हुआ है.मंत्री ने कहा कि इंटरनेट काम नहीं करता हो अथवा अंगूठा मैच नहीं करता हो, तब भी लाभुकों को राशन देना है.

अपवाद को नियम नहीं बनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि जल्द ही वे सरकार को एक प्रस्ताव देना चाहते हैं, जिसके तहत राज्य के सभी प्रखंडों में 10 क्विंटल अनाज सुरक्षित रखा जाये, ताकि आपात स्थिति में जरूरतमंदों को उनके घर तक पहुंचाया जा सके़ साथ ही उन्होंने अनाज बैंक बनाने का प्रस्ताव भी सरकार के समक्ष रखा है, जिसे सरकार स्वीकृति देती है तो भुखमरी से निबटने में सहायक साबित होगा.

श्री राय ने कहा कि एक कॉल सेंटर खाद्य आपूर्ति विभाग ने बनाया है, जिसका नंबर 1800 212 55 12 है, इस नंबर पर कोई भी अधिकारी पदाधिकारी एवं कर्मचारी अथवा लाभुक शिकायत कर सकते हैं. 10 महीने में इस नंबर पर 10 हजार शिकायतें मिली, जिसमें से 84 फीसदी का निबटरा किया गया है़ इसके अलावा उन्होंने एक व्हाट्सएप नंबर 8340 5 38723 जारी किया है, जिसमें कहा है कि किसी भी गांव पंचायत में राशन से संबंधित खबरें अखबार में प्रकाशित होती है, तो उसे इस व्हाट्सएप नंबर पर भेजें. उन्होंने कहा कि राशन से संबंधित मामले के लिए ऑनलाइन मैनेजमेंट सिस्टम बना दिया है, यह पारदर्शी तरीके से काम करता रहेगा. डाकिया सिस्टम के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि यह तीन महीना पहले ही शुरू किया जा चुका है. अभी गढ़वा जिले के चिनिया प्रखंड से इस मामले में शिकायत मिली है. इसे भी दुरुस्त किया जायेगा़ उन्होंने कहा कि समिति कोई ब्लैक मेलिंग का काम नहीं करेंगे, अगर उन्हें निरीक्षण में कमी दिखती है, तो वह जिले के अपर समाहर्ता को इसकी सूचना दें. इस अवसर भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अलखनाथ पांडेय, मुकेश निरंजन सिन्हा, जवाहर पासवान, शारदा महेश प्रताप देव, यशवंत मिश्रा, कैलाश कश्यप, धनंजय तिवारी, ओंकार तिवारी, वीरेंद्रनाथ दुबे, रामजी पासवान विजय चौबे, अशोक पांडेय सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें