अपवाद को नियम नहीं बनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि जल्द ही वे सरकार को एक प्रस्ताव देना चाहते हैं, जिसके तहत राज्य के सभी प्रखंडों में 10 क्विंटल अनाज सुरक्षित रखा जाये, ताकि आपात स्थिति में जरूरतमंदों को उनके घर तक पहुंचाया जा सके़ साथ ही उन्होंने अनाज बैंक बनाने का प्रस्ताव भी सरकार के समक्ष रखा है, जिसे सरकार स्वीकृति देती है तो भुखमरी से निबटने में सहायक साबित होगा.
श्री राय ने कहा कि एक कॉल सेंटर खाद्य आपूर्ति विभाग ने बनाया है, जिसका नंबर 1800 212 55 12 है, इस नंबर पर कोई भी अधिकारी पदाधिकारी एवं कर्मचारी अथवा लाभुक शिकायत कर सकते हैं. 10 महीने में इस नंबर पर 10 हजार शिकायतें मिली, जिसमें से 84 फीसदी का निबटरा किया गया है़ इसके अलावा उन्होंने एक व्हाट्सएप नंबर 8340 5 38723 जारी किया है, जिसमें कहा है कि किसी भी गांव पंचायत में राशन से संबंधित खबरें अखबार में प्रकाशित होती है, तो उसे इस व्हाट्सएप नंबर पर भेजें. उन्होंने कहा कि राशन से संबंधित मामले के लिए ऑनलाइन मैनेजमेंट सिस्टम बना दिया है, यह पारदर्शी तरीके से काम करता रहेगा. डाकिया सिस्टम के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि यह तीन महीना पहले ही शुरू किया जा चुका है. अभी गढ़वा जिले के चिनिया प्रखंड से इस मामले में शिकायत मिली है. इसे भी दुरुस्त किया जायेगा़ उन्होंने कहा कि समिति कोई ब्लैक मेलिंग का काम नहीं करेंगे, अगर उन्हें निरीक्षण में कमी दिखती है, तो वह जिले के अपर समाहर्ता को इसकी सूचना दें. इस अवसर भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अलखनाथ पांडेय, मुकेश निरंजन सिन्हा, जवाहर पासवान, शारदा महेश प्रताप देव, यशवंत मिश्रा, कैलाश कश्यप, धनंजय तिवारी, ओंकार तिवारी, वीरेंद्रनाथ दुबे, रामजी पासवान विजय चौबे, अशोक पांडेय सहित अन्य लोग उपस्थित थे.