22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रद्धा: मंत्री सरयू राय ने करीवाडीह यज्ञ में भाग लिया, भगवान की कृपा पाने के लिए ध्यान, निष्ठा व विश्वास जरूरी

खरौंधी: झारखंड सरकार के ससंदीय कार्य सह खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री सरयू राय गुरुवार को खरौंधी प्रखंड के करीवाडीह गांव के हनुमान मंदिर के प्रांगण में चल रहे श्रीश्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में पहुंचे़ हनुमान मंदिर के प्रांगण में यह यज्ञ मंगलवार से चल रहा है़ यज्ञ के तीसरे दिन मंत्री श्री राय […]

खरौंधी: झारखंड सरकार के ससंदीय कार्य सह खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री सरयू राय गुरुवार को खरौंधी प्रखंड के करीवाडीह गांव के हनुमान मंदिर के प्रांगण में चल रहे श्रीश्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में पहुंचे़ हनुमान मंदिर के प्रांगण में यह यज्ञ मंगलवार से चल रहा है़ यज्ञ के तीसरे दिन मंत्री श्री राय ने यज्ञ स्थल व मंदिर में पहुंच कर भगवान का आशीर्वाद लिया. साथ ही उन्होंने यज्ञशाला की परिक्रमा भी की़ इसके पश्चात मंत्री ने यज्ञ में आये श्रद्धालुओं को संबोधित भी किया़ प्रवचन मंच से बोलते हुए श्री राय ने गीता में भगवान श्री कृष्ण के द्वारा कही गयी बातों को उल्लेख करते हुए कहा कि लोगों को काम करना चाहिए.

फल की चिंता नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भगवान की जिस दिन कृपा होती है, उस दिन चाय बेचने वाला भी प्रधानमंत्री बन जाता है. उन्होंने कहा कि मंदिर या यज्ञ में प्रणाम और दो-चार श्लोक पढ़ देने से भगवान की कृपा नहीं बन जाती है. बल्कि इसके लिए ध्यान, निष्ठा एवं विश्वास की जरूरत होती है़ इसके बाद ही भगवान प्रसन्न होते हैं. उन्होंने कहा कि जिस दिन ईश्वर की इच्छा होती है, उस दिन हमारी आपकी सारी इच्छा पूरी हो जाती है. आधे मन से भजन करने पर फल नहीं मिलता है.

उन्होंने कहा कि धर्म की हानि चरम सीमा पर पहुंच जाता है, तब ईश्वर अवतार लेते हैं. महायज्ञ के संयोजक सह दिल्ली के डिप्टी मेयर बिपिन बिहारी सिंह ने कहा कि इस गांव के बुजुर्गों एवं भगवान के आशीर्वाद के कारण वे ही आज इस मुकाम पर हैं. यज्ञ समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने आगंतुकों को महायज्ञ एवं हनुमान मंदिर के निर्माण से संबंध में जानकारी दी.

इस मौके पर अनंत प्रताप देव, शारदा महेश प्रताप देव,अलखनाथ पांडेय, मुकेश निरंजन सिन्हा, रघुराज पांडेय, शिवधारी राम, उमेंद्र यादव, जवाहर पासवान, लोजपा नेता रामजी पासवान, विनोद सिंह, रामचन्द्र सिंह, देवदत्त प्रसाद, एसडीओ कमलेश्वर नारायण, एसडीपीओ नीरज कुमार, इंस्पेक्टर अशोक कुमार, बीडीओ एजाज अहमद, सीओ संदीप टोप्पनो भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें