एसडीओ ने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे प्रतिदिन कम से कम पांच राशन दुकानों का निरीक्षण कर वहां से हो रहे खाद्यान्न वितरण की स्थिति की जांच करे़ं उन्होंने डीलरवार खाद्यान्न वितरण की रिपोर्ट तैयार कर उसे तीन दिनों के अंदर जमा करने को कहा़ साथ ही उन्होंने राशन वितरण से संबंधित प्राप्त शिकायतों की जांच करने एवं जरूरत पड़ने पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया़ बैठक में मुख्यमंत्री दाल भात योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया गया कि गढ़वा अनुमंडल क्षेत्र के सभी दुकानों को चालू रखें और वहां भोजन की गुणवत्ता को बनाये रखने के लिए निगरानी करे़ं.
एसडीओ ने उज्जवला योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि कांडी, मझिआंव व बरडीहा से इस योजना से संबंध में कई शिकायतें प्राप्त हो रही है़ एसडीओ ने सभी एमओ को निर्देश दिया कि वे शिकायतों की जांच करें और सही तरीके से गैस का वितरण कराये़ं अनुमंडल क्षेत्र के वृद्धावस्था आदि पेंशन से वंचित जरूरतमंदों को मंगलवार को उनके द्वारा लगाये जानेवाले पेंशन अदालत में लाने के निर्देश दिये़.