घटना में संलिप्त आरोपी को पुलिस पकड़ कर कई दिनों तक अपने पास रखी, परंतु अपहरण का उदभेदन नहीं हो सका. साथ ही पुलिस पर जांच में लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया. गीता देवी ने कहा कि पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताने के बावजूद पुलिस की जांच प्रक्रिया धीमी है. आरोपी का कॉल डिटेल निकालने के बाद भी आज तक उचित कार्रवाई नहीं हुई.घटना से आहत पंकज के परिजनों ने बताया कि ओपी से लेकर जिले तक के पुलिस पदाधिकारियों के पास चक्कर लगाकर थक चुके हैं.
परिजनों ने कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई नहीं करती है तो पूरा परिवार आमरन अनशन करने के लिये बाध्य होगा़ विदित हो कि पंकज 23 अगस्त को गुम हो गया था़ लेकिन आजतक उसके बारे में कोई पता नहीं चल सका है़ इस संबंध में ओपी प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.