24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो माह बाद भी अपहृत का सुराग नहीं

हरिहरपुर:ओपी क्षेत्र के लोहरगाडा से अपहृत युवक पंकज मेहता का दो माह बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पंकज की खोजबीन करने में सगे-संबंधी सहित स्थानीय पुलिस भी असफल रही. पंकज का कोई सुराग नहीं मिलने से दिन-प्रतिदिन परिजनों की चिंता बढ़ती जा रही है. पंकज की पत्नी गीता देवी ने बताया कि […]

हरिहरपुर:ओपी क्षेत्र के लोहरगाडा से अपहृत युवक पंकज मेहता का दो माह बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पंकज की खोजबीन करने में सगे-संबंधी सहित स्थानीय पुलिस भी असफल रही. पंकज का कोई सुराग नहीं मिलने से दिन-प्रतिदिन परिजनों की चिंता बढ़ती जा रही है. पंकज की पत्नी गीता देवी ने बताया कि उसके पति का अपहरण कर लिया गया है.

घटना में संलिप्त आरोपी को पुलिस पकड़ कर कई दिनों तक अपने पास रखी, परंतु अपहरण का उदभेदन नहीं हो सका. साथ ही पुलिस पर जांच में लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया. गीता देवी ने कहा कि पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताने के बावजूद पुलिस की जांच प्रक्रिया धीमी है. आरोपी का कॉल डिटेल निकालने के बाद भी आज तक उचित कार्रवाई नहीं हुई.घटना से आहत पंकज के परिजनों ने बताया कि ओपी से लेकर जिले तक के पुलिस पदाधिकारियों के पास चक्कर लगाकर थक चुके हैं.

परिजनों ने कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई नहीं करती है तो पूरा परिवार आमरन अनशन करने के लिये बाध्य होगा़ विदित हो कि पंकज 23 अगस्त को गुम हो गया था़ लेकिन आजतक उसके बारे में कोई पता नहीं चल सका है़ इस संबंध में ओपी प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें