गढ़वा: गढ़वा प्रखंड के बेलचंपा स्थित छठ पूजा समिति व दुर्गा सेवा समिति ने संयुक्त तत्वावधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ इसका उदघाटन पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह ने फीता काटकर किया़ इस मौके पर गिरिनाथ सिंह ने कहा कि बेलचंपा को आदर्श गांव बनाने के साथ ही इसे गढ़वा जिला का गेटवे बनाया जायेगा़.
उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम से आपसी सौहाद्र प्रगाढ़ होता है़ साथ ही समाज में समरस्ता बढ़ती है़ उन्होंने कहा कि वे सौहाद्रपूर्ण वातावरण में संपन्न आस्था के महापर्व छठ की एक बार फिर बेलचंपावासियों को बधाई दी़ इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भोजपुरी गायक सूरज तहलका के गीतों पर कोलकाता व छत्तीसगढ़ से आयी नृत्यांगनाओं ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों की वाहवाही लूटी़.
इस मौके पर समिति के वरिष्ठ संरक्षक राजीव कुमार सिंह, संजय चंद्रवंशी ,सुमेर पासवान, एसएन पाठक युवा राजद के जिलाध्यक्ष सूरज सिंह, योगेन्द्र राम, पीयूष पासवान, अंशु सिंह. धर्मेंद्र, उपेंद्र, सूरज, सुदामा, पिंटू , दीपक व उपेंद्र कुमार सिंह आदि ने सक्रिय योगदान दिया़ कार्यक्रम का संचालन युवा राजद नेता अमित कुमार सिंह उर्फ बाबुल सिंह ने किया.