इस मौके पर उपायुक्त ने झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर 15 नवंबर को 24 हजार लाभुकों के बीच नि:शुल्क गैस कनेक्शन, चूल्हा व सिलिंडर आदि वितरण लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिये़ उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीणों को सेक डाटा के अनुसार उज्ज्वला गैस का लाभ दिया जाता है़ लेकिन लोग इससे अनभिज्ञ हैं और गैस कनेक्शन देने के लिए एजेंसी के समक्ष अपना फार्म जमा नहीं कर पा रहे है़ं.
इसके लिए प्रखंड बीससूत्री अध्यक्ष तत्परता से लगकर सरकार के इस महत्वकांक्षी योजना को पूरा करे़ं उन्होंने गैस एजेंसी के साथ तालमेल बनाकर काम करने के निर्देश दिये़ इस मौके पर जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष सिद्देश्वर लाल अग्रवाल, एसडीओ सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी जावेद अनवर इदरिशी गैस वितरक सहित अन्य लोग उपस्थित थे़.