ePaper

चीनी वस्तुओं का बहिष्कार होना चाहिए : अनिल पांडेय

19 Oct, 2017 12:07 pm
विज्ञापन
चीनी वस्तुओं का बहिष्कार होना चाहिए : अनिल पांडेय

गढ़वा: स्वदेशी जागरण मंच गढ़वा के तत्वावधान में स्थानीय श्रीकृष्ण अनुमंडलीय पुस्तकालय गढ़वा में चीन निर्मित वस्तुओं के उपयोग पर एक विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस मौके नगर परिषद उपाध्यक्ष अनिल पांडेय ने कहा कि चीन द्वारा हमारे देश के साथ जो शत्रुतापूर्ण व्यवहार किया जा रहा है, वह किसी भी राष्ट्रवादी के लिए […]

विज्ञापन

गढ़वा: स्वदेशी जागरण मंच गढ़वा के तत्वावधान में स्थानीय श्रीकृष्ण अनुमंडलीय पुस्तकालय गढ़वा में चीन निर्मित वस्तुओं के उपयोग पर एक विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस मौके नगर परिषद उपाध्यक्ष अनिल पांडेय ने कहा कि चीन द्वारा हमारे देश के साथ जो शत्रुतापूर्ण व्यवहार किया जा रहा है, वह किसी भी राष्ट्रवादी के लिए असहनीय है. ऐसी दशा में हमें उसके यहां निर्मित वस्तुओं का पूरी तरह से बहिष्कार करना चाहिए. वैसे भी स्वदेशी वस्तुओं की गुणवत्ता के आगे चीन निर्मित वस्तुएं कहीं भी नहीं टिक पातीं.


श्री पांडेय ने लोगों को देश हित में चीन निर्मित वस्तुओं को पूरी तरह से बहिष्कार करने एवं इसके लिये आसपास जागरूकता का माहौल बनाने का आह्वान किया. विचार गोष्ठी में भाजपा गढ़वा नगर मंडल के अध्यक्ष चंदन जायसवाल ने कहा कि चीन हमारे देश से अपना माल बेचकर आर्थिक विकास करता है. अंतरराष्ट्रीय मंच पर हमेशा भारत के खिलाफ और पाकिस्तान के पक्ष में हो जाता है. हमें चीन निर्मित सामान का पूरी तरह से बहिष्कार कर इसका विरोध व्यक्त करना चाहिए. अखिल विश्व गायत्री परिवार के गढ़वा जिला समन्वयक ने कहा कि स्वदेश प्रेम की पूर्णता तभी सिद्ध होगा, जब हम स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग के अभ्यस्त हो जायेंगे. स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग के प्रति लोगों को प्रेरित करने के लिये जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है.

इससे स्वत: चीन निर्मित सामानों की मांग भारतीय बाजार में कम हो जायेगा. समाजसेवी गुरुदत्त ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय व्यापार संगठन से जुड़े होने के कारण सरकार चीन से वस्तुओं के आयात को नहीं रोक सकती है. इसलिए इसमें नागरिकों को ही पहल करके आगे आना होगा.

भाजयुमो के गढ़वा अध्यक्ष मनोज पाठक ने कहा कि हमारे देश के साथ चीन का जिस तरह का रुख है, उसके अनुसार हमें चीन निर्मित सामान का उपयोग नहीं करना चाहिए. इसके लिये युवाओं को आगे आकर इसके लिये वातावरण बनाना होगा. गोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकार धनंजय सिंह, बजरंग दल के नरेंद्र कुमार तिवारी, प्रिंस धीरज, साजिद अली आदि ने भी विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम का संचालन किया पं हर्ष द्विवेदी कला मंच के निदेशक नीरज श्रीधर ‘स्वर्गीय’ ने तथा धन्यवाद ज्ञापन संस्कार भारती के ज़िला उपाध्यक्ष श्याम नारायण पांडेय ने किया.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar