रमना: विधायक भानु प्रताप शाही ने शनिवार को विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया़ इसमें 65 लाख की लागत से बननेवाले उवि भवन, बुलका में 1.90 लाख की लागत वाले सांस्कृतिक मंच, ग्राम चुंदी में 45 लाख की लागत से बननेवाला स्वास्थ्य केंद्र भवन शामिल है़ इस मौके पर विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र का विकास तेजी से हो रहा है.
जनता से किये गए वादों को पूरा करने के लिए ईमानदारी के साथ काम किया जा रहा है़ उन्होंने कहा कि अब स्वास्थ्य केंद्र बन जाने के बाद गांव के लोगों का इलाज गांव में ही होगा.
मौके पर जिला परिषद सदस्य अरबिंद तूफानी, नसंमो नेता भगत दयानंद यादव, अनुमंडल अध्यक्ष शैलेश चौबे, प्रखंड प्रभारी बबन पासवान ने सभा को सम्बोधित किया. मौक़े पर प्रभारी जोखू सिंह प्रखण्ड अध्यक्ष सोनू सिंह, रामकवल पासवान, शकर चंद्रवंशी, रूपनारायण यादव, राकेश विश्वकर्मा,फकीरा साह, अकलू साह, संतोष साह आदि उपस्थित थे़.