युवा कांग्रेस ने डीसी को मांग पत्र सौंपा, रंका मोड़ पर पुतला दहन किया गया
12 Oct, 2017 12:34 pm
विज्ञापन
गढ़वा: युवा कांग्रेस द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के पुत्र की संपत्ति जांच कराने की मांग को लेकर बुधवार को उपायुक्त गढ़वा को मांग पत्र सौंपा गया़ झंडा व बैनर के साथ युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार दूबे के नेतृत्व में समाहरणालय पहुंचे नेताओं ने कहा कि भ्रष्टाचार एवं भ्रष्टाचारियों से दूर […]
विज्ञापन
गढ़वा: युवा कांग्रेस द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के पुत्र की संपत्ति जांच कराने की मांग को लेकर बुधवार को उपायुक्त गढ़वा को मांग पत्र सौंपा गया़ झंडा व बैनर के साथ युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार दूबे के नेतृत्व में समाहरणालय पहुंचे नेताओं ने कहा कि भ्रष्टाचार एवं भ्रष्टाचारियों से दूर रहने का दावा करनेवाली भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पुत्र ही इसमें पूरी तरह से संलिप्त हैं.
उन्होंने कहा कि अमित शाह के पुत्र ने गलत तरीके से धन एकत्रित कर अपनी कंपनी को करोड़ों रुपये का फायदा पहुंचाया है, जिसकी निष्पक्ष जांच होने पर भाजपा एवं उसके कई नेता बेनकाब हो जायेंगे़ श्री दूबे ने कहा कि अमित शाह की भी इसमें संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता है़ इसलिए सीबीआइ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा इसकी जांच की जानी चाहिए.
यदि जांच नहीं की गयी और इस मामले को दबाया गया तो युवा कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी़ इस अवसर पर श्री दूबे अलावे युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव बिट्टू पाठक, कांग्रेस के जिला महासचिव ओबैद्ल्लाह हक अंसारी, अजीद अंसारी, शहनवाज अंसारी, अमिताभ दूबे, गुड्डू दूबे आदि उपस्थित थे़ इधर कांग्रेस की ओर से भी रंका मोड़ पर अमित शाह का पुतला दहन किया गया़ इसमें कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आशिक अंसारी सहित अन्य कांग्रेसी नेता उपस्थित थे़
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन










