गिरफ्तार किये गये लोगों में चपरी पंचायत अंतर्गत टीकर पर निवासी राजेंद्र गुप्ता व जगदीश राम तथा कैलान निवासी अखिलेश साह शामिल है. उपरोक्त व्यक्तियों के विरुद्ध स्थानीय थाने में अवैध रूप से महुआ शराब बनाने और इसकी बिक्री किये जाने संबंधी प्राथमिकी दर्ज कर सोमवार को गढ़वा जेल भेज दिया गया.
थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि क्षेत्र में कहीं-कहीं अवैध तरीके से देशी शराब की चुलाई और इसकी बिक्री किये जाने की सूचना उन्हें मिली थी. इसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने टीकर पर संचालित अवैध देशी शराब भट्टी पर छापामार कर देशी शराब के साथ इस धंधे में संलिप्त तीन लोगो को पकड़ा गया है. उन्होंने कहा कि इस अवैध कारोबार पर पूर्ण तरीके से रोक लगाने लिए पुलिस क्षेत्र में लगातार छापामारी अभियान चलायेगी. छापामारी दल में सअनि बीरबल राम, रेंसन बाखला, सुनील सिंह, प्रकाश सिंह तथा अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.