गढ़वा: कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष के पद पर कौन आसीन होगा, इसको लेकर कार्यकर्ताओं के बीच उत्सुकता व दावेदारों के बीच बेचैनी देखने को मिल रही है़ रविवार को पार्टी के जिला निर्वाचन पदाधिकारी विक्रम पांडेय ने दूसरी बार कार्यकर्ताओं के साथ इसको लेकर मंथन किया़ यह दूसरा मौका है जब श्री पांडेय ने जिलाध्यक्ष पद को लेकर कार्यकर्ताओं से मिलकर उनकी राय जानी है़.
इसके कुछ दिन पूर्व भी पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दुबे के आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर श्री पांडेय ने इससे संबंधित रायशुुमारी की थी़ उस समय कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया था कि जो बैठक पूर्व मंत्री श्री दुबे के आवास पर की गयी है, वह एक पक्षीय है़ कई वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता डीआरओ श्रीपांडेय से अपनी बात नहीं कह पाये थे़.
इसकी लिखित शिकायत पार्टी राज्य निर्वाचन पदाधिकारी को लिखित रूप से दी गयी थी़ इसपर वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर श्री पांडेय रविवार को दूसरी बार गढ़वा पहुंचे और उन्होंने सभी वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं को बुलाकर उनसे बात की़ लेकिन तब के रायशुमारी और आज परिसदन भवन में की गयी रायशुमारी में अंतर यह रहा कि इस बार सभी कार्यकर्ताओं को बारी-बारी से बुलाकर श्री पांडेय ने अकेले में उनसे विचार लिया़ खास बात यह रही पार्टी के अधिकांश कार्यकर्ताओं ने पार्टी के वर्तमान स्थिति पर नकारात्मक टिप्पणी की़