इस मौके पर श्री ठाकुर ने कहा कि 11 सितंबर से पलामू लोकसभा क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री श्री सोरेन का कार्यक्रम होने जा रहा है़ 12 सितंबर को श्री सोरेन गढ़वा गोविंद उवि के मैदान में गढ़वा विधानसभा स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे़ इसके अलावा 13 सितंबर को भवनाथपुर विधानसभा का सम्मेलन तथा 14 सितंबर को विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के मझिआंव में सम्मेलन आयोजित की गयी है़ इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गढ़वा विधानसभा के लिए तैयारी कमेटी का गठन किया गया़ इसमें जिलाध्यक्ष विनोद तिवारी, जैनुल आबेदिन खां, मनोज ठाकुर, नसीम अख्तर, परेश तिवारी, सुनील किस्पोट्टा, अहमद अली, फुजैल अहमद, कंचन साहू, राजेश गुप्ता को शामिल किया गया है़
इसमें गढ़वा प्रखंड के लिए विनोद तिवारी, मेदिनी खा, मनोज ठाकुर, फुजैल अहमद, नसीम अख्तर, तनवीर आलम, मिथिलेश झा, सुनील किस्पोट्टा, कांति देवी एवं सुनीता देवी को जिम्मेवारी सौंपी गयी है़ इसी तरह गढ़वा नगर में कंचन साहू, राजेश गुप्ता, आशीष अग्रवाल, आशुपोष पांडेय, जीतू चौधरी, पप्पू गुप्ता, विनोद राम, रईस अंसारी, सद्दाम खां, धीरज दूबे, शमशुद्दीन अंसारी, मंजूर अंसारी, प्रियम सिंह का नाम शामिल है. इसी तरह रंका, रमकंडा एवं मेराल में भी अलग-अलग जिम्मेवारी सौंपी गयी है़ साथ ही स्वागत एवं वाहन व्यवस्था तथा भोजन आदि के लिये उप समिति का गठन किया गया है़ वहीं भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के लिये कन्हैया चौबे तथा विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के लिये अनवर अंसारी को जिम्मेवारी सौंपी गयी है़ जिले के सभी प्रखंडा में सभी प्रखंड अध्यक्ष, जिला कमेटी के पदाधिकारी, केंद्रीय कमेटी के सदस्य, अल्पसंख्यक मोर्चा, छात्र मोर्चा, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा को भी इस कार्यक्रम की सफलता को लेकर जिम्मेवारी दी गयी है़