इस घटना के बाद गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जमुआ गांव के पास से लूटकांड में शामिल तीनों अपराधियों को दो देशी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस, लूटी गयी 40 हजार रुपये की राशि एवं मोबाइल के साथ पलामू जिले के उंटारी थाना क्षेत्र के बिंदुआ गांव निवासी सलीम अंसारी एवं महबूब अंसारी तथा इस लूटकांड में शामिल वीरेंद्र के साथ चल रहे शरीफ अंसारी को गिरफ्तार किया गया है़ उन्होंने कहा कि वीरेंद्र मेहता के साथ चल रहे शरीफ अंसारी ने ही इस लूट की योजना को बनाया था़ जो अन्य लोगों के साथ मिलकर किया़. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक एटीएम कार्ड, आधार कार्ड भी बरामद हुआ है़ प्रेसवार्ता में थाना प्रभारी असित कुमार सिंह भी मौजूद थे़
Advertisement
लूट की राशि के साथ तीन लुटेरे गिरफ्तार
गढ़वा: गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र के चोराटी पहाड़ के समीप सोमवार को अपराधियों द्वारा लूटपाट के मामले में पुलिस ने लूट में शामिल तीन अपराधियों को लूट की राशि व हथियार के साथ गिरफ्तार किया है़. पुलिस अधीक्षक मो अर्शी ने मंगलवार को अपने कार्यालय में एक प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी देते […]
गढ़वा: गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र के चोराटी पहाड़ के समीप सोमवार को अपराधियों द्वारा लूटपाट के मामले में पुलिस ने लूट में शामिल तीन अपराधियों को लूट की राशि व हथियार के साथ गिरफ्तार किया है़.
पुलिस अधीक्षक मो अर्शी ने मंगलवार को अपने कार्यालय में एक प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को पूर्वाह्न 10.30 बजे बरडीहा थाना क्षेत्र के लेभरी गांव निवासी विरेंद्र कुमार मेहता अपने रिश्तेदार से जमीन के एवज में 40 हजार रुपये लेकर मोटरसाइकिल से कांडी से लौट रहा था़ उसके साथ कांडी थाना क्षेत्र के शरीफ अंसारी भी था़ विरेंद्र मेहता जैसे ही चोराटी पहाड़ के पास पहुंचा, दो अज्ञात लोगों ने हथियार के बल पर उससे 40 हजार रुपये नकद व मोबाइल तथा शरीफ अंसारी ने मोबाइल फोन लूट ली़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement