ePaper

इस बरसात पांच-पांच पौधे लगायें

10 Jul, 2017 12:20 pm
विज्ञापन
इस बरसात पांच-पांच पौधे लगायें

68वां वन महोत्सव सह वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन कांडी : वन, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन विभाग ने 68वां वन महोत्सव सह वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन चटनिया व सननी गांव में किया गया़ उत्तरी वन प्रमंडल की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने हिस्सा लिया़ उन्होंने चटनियां […]

विज्ञापन
68वां वन महोत्सव सह वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन
कांडी : वन, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन विभाग ने 68वां वन महोत्सव सह वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन चटनिया व सननी गांव में किया गया़ उत्तरी वन प्रमंडल की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने हिस्सा लिया़ उन्होंने चटनियां व सननी गांव में शीशम व आंवला का पौधा लगाया़
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम पांच-पांच पौधे इस बरसात के मौसम में लगाने की जरूरत है़ उन्होंने कहा कि जिस तरह आप अपने बच्चों का लालन-पालन करते हैं, उसी प्रकार पौधों की भी देखभाल करे़ं क्योंकि वृक्ष है, तो ही जीवन ह़ै उन्होंने कहा कि लकड़ी जन्म से लेकर मरण तक हमारे काम आता है़
इस मौके पर उत्तरी वन प्रमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार दुबे ने कहा कि चटनियां में डेढ़ लाख व सननी में 75 हजार यानि कुल दो लाख पच्चीस हजार फलदार व छायादार पौधे इन दोनो गावों में लगाये जाने है़ं उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन के ह्रास तथा पर्यावरण को संतुलित करने के लिए 1950 में डॉ के मुंशी ने पौधरोपण की शुरुआत की थी़ उसके बाद से पूरे देश में यह अभियान शुरू किया गया़ उन्होंने कहा कि जमीन को मरुस्थलीकरण से बचाने के लिए एकमात्र उपाय पौधरोपण ही है़
औद्योगीकरण के इस युग में मनुष्य तो क्या पशु व पक्षी भी नहीं बचेंगे़ उन्होंने कहा कि वन विभाग ने वन महोत्सव सह वृहद पौधरोपण कार्यक्रम एक जुलाई से 31 जुलाई तक पूरे जिले में चलाया जा रहा है़
इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा रेंजर मुन्ना पासवान, वनरक्षी कृष्ण मुरारी चौबे, सहायक पंकज दुबे, मंत्री प्रतिनिधि ललित बैठा, विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह, कृष्णा सिंह, रवींद्र चंद्रवंशी, रामजन्म प्रसाद, अवधेश यादव, मोतीलाल यादव, चंद्रमा यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे़
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar